The Lallantop

भोपाल में भी प्रदर्शन, सड़क पर उतरे कांग्रेसियों पर चले वाटर कैनन; वजह क्या थी?

Protest in Bhopal: कांग्रेस ने भोपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल रहे.

post-main-image
विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाए. (फोटो- सोशल मीडिया)

एक तरफ MSP गारंटी की मांग के साथ हरियाणा, पंजाब से किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच (Farmers Protest Delhi) कर दी. वहीं दूसरी तरफ, 13 फरवरी को ही भोपाल में भी जमकर विरोध प्रदर्शन (Bhopal Protest) हुआ. लेकिन ये प्रदर्शन किसानों का नहीं, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं का था. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने रोजगार को लेकर किया वादा पूरा नहीं किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भी विरोध प्रदर्शन में सड़क पर उतरे.

विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, आंसू गैस के गोले भी दागे. प्रदर्शन में शामिल 40 से 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. श्रीनिवास ने सोशल मीडिया X पर प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

“बैरिकेडिंग करके, आंसू गैस का इस्तेमाल करके, लाठियां चलाकर, गिरफ्तारियां करके हमें आगे बढ़ने से भले ही कुछ पल के लिए रोक लगे, लेकिन बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर इंकलाब लिखने से कैसे रोकोगे? आज विधानसभा घेराव के दौरान PCC अध्यक्ष @jitupatwari जी, CLP नेता @UmangSinghar जी समेत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारी के खिलाफ इंकलाब बुलंद किया.”

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा,

“दिल्ली की सरहदों पर किसानों के ऊपर तानाशाह का 'दमन' जारी है और भोपाल में बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर-कैनन, आंसू गैस एवं लाठीचार्ज जारी है. शर्मनाक.”

प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने भी बड़ी तैयारी की थी. जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए गए थे. इसके बावजूद यूथ कांग्रेस के लोग विधानसभा की तरफ बढ़ गए. इसके बाद तमाम नेताओं को रोका गया, कुछ बल प्रयोग भी किया गया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी पहुंची है. 

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने 2 लाख रोज़गार देने का वादा किया था, लेकिन इस बार सत्ता में आने के बाद इसी सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग को लीगल कर दिया यानी बच्चों को जुआड़ी बना रही है. पटवारी ने कहा कि इन्होंने हर घर को रोजगार देने का भी वादा किया था लेकिन अब सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रही है. 

ये भी पढ़ें- मॉडिफाइड ट्रैक्टर, 6 महीने का राशन, गद्दे..किसान आंदोलन 2.0 की पूरी तैयारी

वीडियो: भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में जमकर चले लात घूंसे, भिड़ गए दो नेता