The Lallantop

इस बार पप्पू ने पूछा 'पापा, बेबी कैसे होता है?'

Y फिल्म्स की सीरीज देख रहे हो. 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा.' दिमाग के ताले खुलते जाते हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारी सोसायटी में सेक्स को लेकर जो टैबू है. उसको तोड़ने का प्रयास कर रही है Y फिल्म्स की ये वीडियो सीरीज. जिसका नाम है 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा.' पांच एपिसोड्स की इस सीरीज का दूसरा पार्ट आ गया है. तो बात हर तरफ हो रही है बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने की. लेकिन ये है टेढ़ी खीर. वैसे बड़ा आसान होता ये, लेकिन हम एक ऐसी बंद सोसायटी में रह रहे हैं, जहां लड़का और लड़की का साथ होना एक स्कैंडल की तरह देखा जाता है. तो भैया टीचर्स कैसे बात करेंगे बच्चों से सेक्स के बारे में. वो किताबी ज्ञान उड़ेलकर बला टाल देंगे. असली जिम्मेदारी है मां-बाप की. इस वीडियो में बताया गया कि टिपिकल संस्कारी बाप मत बनो. पापा बनो. बाप माने लक्ष्मण रेखा का साक्षात रूप. बच्चे उनकी आंख से बचने के लिए मांओं के पल्लू में छिपे रहते थे. उनकी भृकुटि हमेशा तनी रहती और कड़क कर 'कहां गया था,' 'क्या कर रहा था वहां घुसके' पूछते थे. पापा को ऐसा नहीं होना है. बच्चे की बात सुननी है. उसकी उत्सुकता का गला नहीं दबाना है. जवाब देना है. और झूठा जवाब नहीं. उनको बेवकूफ न समझो, बड़े सयाने होते हैं. अपना बचपन याद करो. इन बातों में कित्ती दिलचस्पी होती थी. तो उनको सही से समझाओगे तो वो तुरंत लॉजिक तुरंत पकड़ लेंगे. पिछले पार्ट में पप्पू ने अपने पापा से पूछा था "पापा, ये मास्टरबेशन क्या होता है?" तो उसका बड़ा सॉलिड जवाब दिया था पापा ने. इस बार पूछा है, "पापा, बेबी कैसे पैदा होता है?" https://www.youtube.com/watch?v=cUMGUyWfeno अब पापा अगर चाहते कि वो जाकर दोस्तों से पूछे और घनचक्कर छाप जवाब लेकर लौटे तो टरका दिया होता. पापा ने बहुत सही तरीके से पप्पू को बताया. यूएसबी पोर्ट और डेटा केबल का एग्जैम्पल देकर. देख लो ध्यान से. और पापा बनो, बाप नहीं. और ये तो हरगिज मत बताना कि मम्मी के पेट में भगवान रख जाते हैं. कर्ण और कुंती वाला लॉजिक देने से पहले अपना सिर दीवार पर मार लेना. पिछला एपिसोड: पापा, ये मास्टरबेशन क्या होता है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement