The Lallantop

धमाकों की आवाज फिर भी गूंज रही... विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान की गंदी हरकत पर क्या लिखा है?

India और Pakistan के बीच Ceasefire को लेकर बनी सहमति ने पूरी दुनिया के न्यूज मीडिया में हेडलाइन्स बटोरी है. सभी प्रमुख आउटलेट्स ने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. अमेरिका की भी खूब तारीफ हुई है.

post-main-image
विदेशी मीडिया ने सीजफायर की खबर को प्रमुखता से छापा है. (PTI)

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच सीजफायर की सहमति को दुनियाभर के मीडिया आउटलेट्स ने प्रमुखता से स्थान दिया है. रॉयटर्स, गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स समेत दुनिया के कई प्रमुख मीडिया संस्थान और एजेंसियों ने सीजफायर की खबर छापी है. साथ ही उन्होंने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. एक नजर इन मीडिया संंगठनों पर डालते हैं. सीजफायर को लेकर किसने क्या कहा?

ब्रिटिश मीडिया आउटलेट ‘द गार्डियन’ ने सीजफायर पर लिखा, 

भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता से तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि इसकी घोषणा के कुछ ही घंटों बाद भारत के हिस्से वाले कश्मीर में बॉर्डर पार से गोलाबारी और विस्फोट की खबरों से, इस सीजफायर पर सवालिया निशान लग गया है.

गार्डियन ने आगे लिखा,

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 10 मई को दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के समाप्त होने की घोषणा की. यह घोषणा भारत और पाकिस्तान के बीच 48 घंटे तक चली डिप्लोमेसी के बाद हुई, जिसकी मध्यस्थता विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने की थी. 

अमेरिकी मीडिया ने भी भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर को प्रमुखता से कवर किया है. अमेरिकी मीडिया संस्थान न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि चार दिनों तक लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी बॉर्डर पर गोलाबारी जारी रहने की खबरें आ रही हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने आगे लिखा, 

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा की. और बताया कि यह अमेरिका की से हुआ है. भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों ने सीजफायर की पुष्टि की है. हालांकि केवल पाकिस्तान ने ही आधिकारिक तौर पर सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका की बात को स्वीकार किया है.

NYT ने एक भारतीय अधिकारी के हवाले से बताया है कि सीजफायर के बाद भी दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर गोलाबारी हुई है. और जम्मू-कश्मीर और पंजाब के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी देते हुए लिखा है कि चार दिनों की लड़ाई के बाद 10 मई को दोनों देश अमेरिकी दबाव में सीजफायर पर सहमत हुए हैं. लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर बॉर्डर के पास वाले शहरों और कस्बों में विस्फोट होने लगे. रॉयटर्स ने आगे लिखा, 

भारत ने पाकिस्तान पर सीजफायर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है. न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि जम्मू कश्मीर में तोपों की गोलाबारी और हमलावर ड्रोन देखे गए हैं. जबकि ब्लैकआउट वाले शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम से हुए विस्फोट की आवाजें गूंज रही थीं, जोकि पिछली शाम (9 मई) जैसी ही थीं.  

कतर के सरकारी मीडिया ऑर्गनाइजेशन अलजजीरा ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिकी भूमिका को प्रमुखता से स्थान दिया है. अलजजीरा ने लिखा, 

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 10 मई को बताया कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर समझौते पर पहुंच गए हैं.

अलजजीरा ने दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. इस मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को कोट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें - 'ट्रंप ने सीजफायर का एलान क्यों किया... क्या वो बातचीत कराएंगे?', कांग्रेस और ओवैसी ने पूछे सवाल

अलजजीरा ने आगे लिखा कि दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय के जरिए पहले भी अपने बीच के विवाद सुलझाए हैं. लेकिन यह देखना होगा कि क्या यह सीजफायर कायम रह पाएगा. और क्या लोग शांत हो पाएंगे?

वीडियो: सीजफायर के बाद भी फायरिंग, BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स