The Lallantop

फ्रैंकफर्ट का 'टेक एक्सपर्ट' बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगने के लिए क्यों मजबूर हो गया?

एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स सड़कों पर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स का दावा है कि इससे पहले वो एक टेक एक्सपर्ट था और उसने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में काम किया है.

Advertisement
post-main-image
बेंगलुरू में भीख मांगने वाला शख्स निकला टेक एक्सपर्ट (Photo Credit: Sharath Yuvaraja/Instagram)

राजा से रंक और रंक से राजा बनने वालों की कहानी आपने खूब सुनी होगी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स सड़कों पर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स का दावा है कि इससे पहले वो एक टेक एक्सपर्ट था और उसने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट (Frankfurt) शहर में काम किया है. शख्स ने बताया कि अपने माता-पिता और गर्लफ्रेंड को खोने के बाद उसे शराब की लत लग गई, जो कंट्रोल से बाहर हो गई. शराब के चक्कर में वह बेघर हो गया और जिंदा रहने के लिए सड़कों पर भीख मांगने लगा.

Advertisement

वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) का बताया जा रहा है. यहां जयनगर (Jayanagar) नाम के इलाके में ये शख्स रोज भीख मांगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शरत युवराज (Sharath Yuvaraj) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में लाल कलर की टी-शर्ट पहने और बिखरे बालों वाले इस शख्स से शरत ने जब पूछा, “तुम्हारी क्वालिफिकेशन क्या है?” तो उसने जवाब दिया -

"मैं एक इंजीनियर हूँ. मैं ग्लोबल विलेज में माइंडट्री (Mindtree) में काम करता था. जब मैंने अपने माता-पिता को खो दिया तो मैंने शराब पीना शुरू कर दिया.” 

Advertisement

इसके अलावा भी उसने ध्यान, दर्शन और साइंस जैसे टॉपिक्स पर अच्छी-खासी बातचीत की.

शरत ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकांउट से तीन भागों में शेयर किया है. 

पहला भाग:

Advertisement

दूसरा भाग:

तीसरा और आखिरी भाग:

तीसरे भाग में वीडियो के कैप्शन में शरत ने मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों को सचेत करते हुए लिखा कि-

“मेंटल हेल्थ एक सीरियस चीज है. अगर सही समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह ठीक इसी के अटैक का कारण बन सकता है. वह धोखा नहीं दे रहा है. उसका अंग्रेजी उच्चारण बता सकता है कि उसका पास्ट सुंदर था और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण वह मेंटली क्षतिग्रस्त हो गया था. मैं उसका पता लगाऊंगा और उसकी मेंटल हेल्थ के उपचार में उसकी मदद करूंगा..!!”

ये भी पढ़ें: भिखारी के पास 7.5 करोड़ की संपत्ति, बच्चे कॉन्वेंट में पढ़ रहे, कहानी सुन दंग रह जाएंगे!

इंडिया टुडे (India Today) की खबर के मुताबिक, शरत ने बताया कि उस शख्स से पहली मुलाकात जयनगर के 8वें ब्लॉक में JSS कॉलेज रोड पर हुई थी. कुछ लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले जयनगर के 4वें ब्लॉक में उसे नशे की हालत में देखा गया था. फिलहाल उस शख्स ने किसी की भी कथित तौर पर कोई मदद लेने से मना कर दिया है. इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में शरत ने बताया कि उन्होंने NGO से संपर्क किया था, लेकिन वहां से कहा गया कि इस मामले में उस शख्स की मदद केवल पुलिस के हस्तक्षेप से ही हो सकती है.

वीडियो: कानपुर: नौकरी का झांसा दे हाथ-पैर तोड़े, अंधा किया और भीख मांगने वाले 'गैंग' को बेच दिया!

Advertisement