निराश 'फ्रेंड्स' फैंस को जोई स्टाइल में डांस करवा देने वाली अपडेट आ गई है.
19 मई को जब महापॉपुलर शो 'फ्रेंड्स' के वन नाईट स्पेशल एपिसोड 'फ्रेंड्स रीयूनियन' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब से इस शो के भारतीय फैन्स बेचैन घूम रहे थे. क्यूंकि 'फ्रेंड्स रीयूनियन' अमेरिका में तो 27 मई को HBO MAX पर रिलीज़ होने वाला था. लेकिन इंडिया में ये शो कहा रिलीज़ होगा, इसकी किसी को खबर नहीं थी. लेकिन अब निराश 'फ्रेंड्स' फैन्स को जोई स्टाइल में डांस करवा देने वाला अपडेट आ गया है. अपडेट ये है कि इंडिया में 'फ्रेंड्स रीयूनियन' का ये एपिसोड आप ज़ी5 पर देख पाएंगे. वो भी अमेरिकी समयानुसार.
ज़ी5 ने संडे 23 मई को 'फ्रेंड्स रीयूनियन' को इंडिया में स्ट्रीम करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. ये खबर थोड़ी चौंकाने वाली थी. क्यूंकि हमें अब तक ये लग रहा था कि ये शो नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार या अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगा. क्यूंकि इन प्लेटफॉर्म्स का पास्ट में 'फ्रेंड्स' शो और शो की प्रोड्क्शन कंपनी के साथ कौलैब रहा है. लेकिन ओटीटी रेस में हल्के से पिछड़ते ज़ी5 ने 'फ्रेंड्स रीयूनियन' के स्ट्रीमिंग राइट्स लेकर मास्टरस्ट्रोक खेला और सबको चौंका दिया. इस बारे में ज़ी 5 के चीफ़ बिज़निस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा,
"हम 'फ्रेंड्स रीयूनियन' को ज़ी5 पर इंडियन मार्केट के लिए लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. 'फ्रेंड्स' दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है. और ये हमारे लिए बहुत ही ख़ास मौक़ा है कि हम 'रीयूनियन' को ज़ी5 पर लेकर आ रहे हैं, जिसके बारे में इस वक़्त पूरी दुनिया बात कर रही है."
#खरीदना होगा एनुअल पैक
अगर आप 'फ्रेंड्स' के फैन हैं और जोई, रेचल, रॉस समेत पूरी कास्ट को दुबारा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्यूंकि ज़ी5 इस वक़्त कोई मंथली या PPV स्कीम नहीं चला रहा है. जिसका मतलब है आपको 'फ्रेंड्स रीयूनियन' देखने के लिए सालाना पैक खरीदना होगा 499 रूपये देकर. मनीष कालरा ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए फैन्स को एक और गुड न्यूज़ दे डाली. ‘फ्रेंड्स रीयूनियन’ इंडिया में भी अमेरिकन समयानुसार ही रिलीज़ होगा. अमेरिका के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस भी शो को 27 मई की दोपहर 12:32 पर देख पाएगी. 'फ्रेंड्स रीयूनियन' में शो की कास्ट के साथ-साथ स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम, पॉप स्टार लेडी गागा, नोबेल प्राइज़ विनर मलाला समेत दुनिया भर के कई अन्य सितारे भी शामिल होंगे.