भारत में त्योहारों की फेरहिस्त से लगभग सारे बड़े त्योहार खत्म होने को हैं. त्योहार मतलब ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जबरदस्त छूट. शॉपिंग के दीवानों को इन सेल्स का साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसी ही एक सेल इन दिनों खूब चल रही है. नाम है- ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale). इस सेल में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स तक हर चीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये सेल सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चल रही है. लेकिन ये ब्लैक फ्राइडे सेल है क्या (What is black Friday Sale)? ये भी जान लेते हैं.
Black Friday Sale में ऐसा क्या है? कंपनियां क्यों बांट रही हैं अंधाधुंध डिस्काउंट?
एक सेल इन दिनों खूब चल रही है. नाम है- Black Friday Sale. इस सेल में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स तक हर चीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

ब्लैक फ्राइडे सेल, थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) के अगले दिन से शुरू होती है. थैंक्सगिविंग डे नवंबर के चौथे और आखिरी हफ्ते में गुरुवार के दिन मनाया जाता है. इसलिए ब्लैक फ्राइडे सेल अगले दिन यानी शुक्रवार से शुरू होती है. इस दिन दुनियाभर में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इस खास दिन से क्रिसमस की शॉपिंग शुरू हो जाती है. 2024 में, ब्लैक फ्राइडे 29 नवंबर को पड़ रहा है. इस साल 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे है. उसके अगले दिन यानि 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो जाएगी. इस मौके पर ई-कॉमर्स बेवसाइट्स से लेकर बड़े-बड़े शोरूम बंपर डिस्काउंट देते हैं.
कब से हुई शुरुआत?1960 के दशक में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हुई. ‘ब्लैक फ्राइडे’ शब्द शॉपिंग से नहीं बल्कि ‘अव्यवस्था’ से जुड़ा हुआ है. सबसे पहले फिलाडेल्फिया (Philadelphia, US) में पुलिस ने इस शब्द का उपयोग किया था, जब थैंक्सगिविंग सेल के अलगे दिन सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा और लोग उसमें दिन भर फंसे रहे. इस सेल को लेकर सड़कों पर भारी भीड़ जमा रहती थी. ट्रैफिक पर दबाव बढ़ने लगा, जिसे मैनेज करना पुलिस के लिए मुश्किल होने लगा. 1980 के दशक तक आते-आते लोग इस दिन को जश्न के रूप में मनाने लगे. लोगों ने खरीददारी करना, छुट्टियां एंजॉय करना शुरू कर दिया.
2000 के दशक की शुरुआत में जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बढ़ा, वैसे-वैसे ब्लैक फ्राइडे सेल अमेरिका से निकलकर दुनिया भर में फैली. ग्लोबलाइजेशन ने भी ब्लैक फ्राइडे को अमेरिका के बाहर फैलने में मदद की. अब यह सेल दुनिया भर में लगती है. भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल लगती है.
इसलिए मनाया जाता है ‘Thanksgiving Day’थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) की शुरुआत 1621 में प्लायमाउथ, मैसाचुसेट्स (plymouth, massachusetts) में हुई थी. ये वो वक्त था जब इंग्लैंड से आए यात्री कड़ी सर्दी के साथ-साथ अकाल से जूझ रहे थे. तब स्थानीय अमेरिकी लोगों, खासकर वैम्पानोग जनजाति ने उन्हें भोजन और खेती करने के तौर-तरीके सिखाए. जब पहली फसल हुई तब इंग्लैंड से आकर बसे यात्रियों ने वैम्पानोग लोगों के साथ एक तीन दिन का उत्सव मनाया, जिसमें शानदार दावत के साथ-साथ खेल और नाच-गाना भी शामिल था. बाद में इसी उत्सव को थैंक्सगिविंग डे के तौर पर मनाया जाने लगा.
1863 में थैंक्सगिविंग को अमेरिका के नेशनल हॉलीडे के रूप में मनाया जाने लगा. राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने थैंक्सगिविंग को एक नेशनल हॉलीडे घोषित कर दिया.
वीडियो: आसान भाषा में: शॉपिंग की लत लगने के पीछे क्या 'साइंस' है?