अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रस्तावित मीटिंग के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इस मीटिंग में देरी की खबर आते ही रूस ने एक बड़ा कदम उठाया है. रूस बड़े स्तर पर परमाणु युद्ध की ड्रिल कर रहा है.
ट्रंप ने रूस से मीटिंग आगे खिसकाई, तो परमाणु युद्ध की तैयारी करने लगे पुतिन?
Russia के राष्ट्रपति भवन (Kremlin) की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल वलेरी गेरासिमोव प्रेसिडेंट Vladimir Putin को Nuclear Drill की जानकारी दे रहे हैं.


रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल वलेरी गेरासिमोव प्रेसिडेंट पुतिन को ड्रिल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. क्रेमलिन ने कहा कि ड्रिल के दौरान जमीन, सबमरीन और एयरक्राफ्ट से मिसाइलें दागी गईं. खास बात ये है कि ये सभी इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स हैं जो अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि उसके लंबी दूरी के TU-22M3 बॉम्बर विमानों ने बाल्टिक सागर के ऊपर उड़ान भरी है. मंत्रालय ने आगे बताया कि इन बमवर्षकों पर कई जगहों पर कुछ देशों के लड़ाकू विमानों ने नजर रखी. क्रेमलिन ने आशंका जताई कि ये विमान नाटो देश के भी हो सकते हैं. यूक्रेन युद्ध में कई बार, पुतिन ने यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए चेतावनी के तौर पर दुनिया को रूस की परमाणु क्षमता की याद दिलाई है. इस बीच, नाटो इस महीने अपने एंटी-न्यूक्लियर अभ्यास कर रहा है.
स्वीडन दे रहा ग्रिपेन फाइटर जेटइस सबके बीच स्वीडन ने घोषणा की कि उसने यूक्रेन को ग्रिपेन लड़ाकू विमान देने के लिए एक आशय पत्र (Letter of Intent) पर साइन किए हैं. वहीं कई और यूरोपीय सरकारें कीव की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं. मास्को ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया, लेकिन पुतिन-ट्रंप की प्रस्तावित शिखर वार्ता पर कूटनीतिक अनिश्चितता मंडरा रही थी. दोनों पक्षों ने पहले हंगरी में कुछ हफ्तों के अंदर बातचीत होने की आशा जाहिर की थी, लेकिन वाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप की फिलहाल "निकट भविष्य में पुतिन से मिलने की कोई योजना नहीं है."
ट्रंप ने मीडिया से कहा कि वह एक व्यर्थ बैठक नहीं चाहते. ट्रंप ने कहा,
मैं एक व्यर्थ बैठक नहीं करना चाहता. मैं समय की बर्बादी नहीं चाहता, इसलिए देखते हैं क्या होता है.
वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि शिखर वार्ता की तारीखों पर अभी चर्चा चल रही है. तैयारियों में समय लगेगा. वाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि शिखर वार्ता रद्द नहीं हुई है, बल्कि वाशिंगटन का ध्यान ट्रंप की आगामी एशिया यात्रा पर केंद्रित है. शिखर सम्मेलन में देरी उन रिपोर्टों के बाद हुई है जिनमें कहा गया था कि मॉस्को ने शांति के लिए अपनी पुरानी शर्तों को दोहराया है कि यूक्रेन पूरे दक्षिण-पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर कंट्रोल छोड़ दे.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप और पुतिन की अलास्का मीटिंग में क्या-क्या हुआ?