The Lallantop

भारत के गैंगस्टरों की दुश्मनी ने पार की सरहदें, कनाडा में फिर चली गोलियां!

Lawrence Bishnoi vs Rohit Godara : रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मनी बढ़ती जा रही है. दोनों गैंग भारत से बाहर US और Canada में भिड़ते और एक दूसरे को धमकाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित गोदारा (बाएं) और लॉरेंस बिश्नोई (दाएं) के गैंग के बीच अमेरिका और कनाडा में भिड़ंत हो गई है. (PTI)

भारत के कुख्यात गैंगस्टर्स की लड़ाई अब कनाडा और अमेरिका तक पहुंच गई है. कनाडा में तो इनका आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एक बार फिर से कनाडा में फायरिंग हुई है. और इसके साथ धमकी भरा पोस्ट भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara) ने ये फायरिंग करवाई है, इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi ) की तरफ से भी कई बार फायरिंग की जा चुकी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

रोहित गोदारा गैंग की तरफ से इस फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है. इसमें लिखा गया, 

राम राम सभी भाइयों को. मैं (महेन्दर_सरण_दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान), भाइयों जो ये कनाडा में तेजी कहलों पर गोलीबारी हुई है. वो हमने करवाई है. इसके पेट में गोलियां लगी हैं. इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे. ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस करता था. हथियार देता था. और हमारे भाइयों की मुखबिरी करके उन पर अटैक की प्लानिंग करता था. हमारे भाइयों की रफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा.

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच बढ़ती दुश्मनी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की दुश्मनी बढ़ती जा रही है. दोनों ही गैंग एक दूसरे को अब खुली धमकी दे रहे हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर हुए हमले के दावे के बाद अब एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई रोहित गोदारा से बदला लेने का दावा कर रहे हैं. आरजू बिश्नोई ने कहा कि वह गोली से रिप्लाई करेगा. वहीं हैरी बॉक्सर दावा कर रहा है कि वह सुरक्षित है. उसने कहा,

 इन लोगों ने एक गरीब लड़के को मार दिया जो कैलिफोर्निया में ट्रक पर काम करता था. और कह रहे हैं कि मैं उसके साथ था और भाग गया. ये एकदम गलत है. इनकी 7 पीढ़ी लग जाएगी हमारे लेवल पर आने में. लॉरेंस भाई जिसे बना सकता है उसे गिरा भी सकता है. 

ये भी पढ़ें - लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर कराई कनाडा में फायरिंग, बोला- 'हमारा तरीका गलत है, लेकिन इरादा नहीं'

Advertisement

इससे एक दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से दावा किया गया था कि उसने और गोल्डी बरार ने कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी हैरी बॉक्सर पर हमले की योजना बनाई थी, जिसमें बॉक्सर के एक सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. और दूसरे को गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. और बॉक्सर घटनास्थल से भाग गया.

वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?

Advertisement