The Lallantop

15 एयर प्यूरीफायर का टेंडर जारी करने पर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरा

Delhi Govt Air Purifiers Tender: विपक्षी नेताओं ने कहा कि एक तरफ, बुजुर्ग और बच्चों समेत दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ, सरकार दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के कमरों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लाखों रुपये के एयर प्यूरीफायर खरीद रही है.

Advertisement
post-main-image
सौरभ भारद्वाज(बाएं) समेत कई विपक्षी नेताओं ने रेखा गुप्ता(दाएं) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को घेरा है. (फोटो- इंडिया टुडे/PTI)

दिल्ली सरकार के एयर प्यूरीफायर खरीदने की मांग वाले टेंडर को लेकर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं. इन नेताओं का कहना है कि एक तरफ, सरकार दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के कमरों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लाखों रुपये के एयर प्यूरीफायर खरीद रही है. दूसरी तरफ, बुजुर्ग और बच्चों समेत दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, दिल्ली सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में 'ग्रीन' पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी. इसके बाद से ही यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ कैटिगरी में बना हुआ है. इसी बीच, दिल्ली सरकार की तरफ से सचिवालय के लिए 15 एयर प्यूरीफायर खरीदने का टेंडर सामने आया.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टेंडर दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग ने जारी किया है. इस पर कुल खर्च लगभग 5.5 लाख रुपये होगा यानी हर प्यूरीफायर की कीमत लगभग 36 हजार रुपये. इसी को लेकर अब विपक्षी नेताओं ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने X पर लिखा,

Advertisement

दिल्ली में BJP सरकार के मंत्रालय में कमरों के लिए एयर प्यूरीफायर लगवाया जा रहा है.

संजीव झा ने कहा कि एक तरफ, बुजुर्ग और बच्चों समेत दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ, सरकार दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के कमरों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लाखों रुपये के एयर प्यूरीफायर खरीद रही है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा,

दिल्ली सरकार टैक्सपेयर्स के पैसे से रेखा गुप्ता और उनकी टीम के लिए 15 एयर प्यूरीफायर का ऑर्डर दे रही है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने लिखा,

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और BJP को जरा भी शर्म नहीं है. पटाखों का प्रचार करने और आम नागरिकों को जहरीली हवा में घुटन महसूस कराने के बाद, अब वो टैक्सपेयर्स के पैसे से अपने लिए 15 एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं.

आपकी हिम्मत कैसे हुई कि आप जनता के पैसे को अपने आराम के लिए इस्तेमाल करें और बाकियों की जान खतरे में डालें? या तो हर नागरिक को एयर प्यूरीफायर मुहैया कराएं या फिर खुद खरीदना बंद कर दें.

सरकार ने अभी तक विपक्ष के आरोपों का जवाब नहीं दिया है. हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘पिछली सरकार की तुलना में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर कम होने’ की बात जरूर कह दी. उन्होंने छठ पूजा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 22 अक्टूबर को कहा,

दिवाली से पहले के स्तर की तुलना में दिवाली के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी बीत सालों जितनी ज्यादा नहीं रही है.

दिल्ली का प्रदूषण संकट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में AQI गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. यानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा.

वीडियो: दिल्ली के रोहिणी में 4 wanted criminals का एनकाउटर, बिहार में दहशत फैलाना चाहते थे?

Advertisement