The Lallantop

बंगाल में दंगा, बम-पत्थर चले, सुवेंदु बोले- अमित शाह फोर्स भेजें

मिलाद-उन-नबी के मौके पर झंडा फहराने को लेकर हुआ था विवाद, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरेस्ट

post-main-image
कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में मिलाद-उन-नबी और शरद पूर्णिमा के मौके पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैल गया | फोटो: आजतक

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर हिंसा हुई है. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके (Kolkata Mominpur Violence) में मिलाद-उन-नबी और शरद पूर्णिमा के मौके पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैल गया. पुलिस ने हिंसा करने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही हिंसा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (BJP Bengal President Sukanta Majumdar) को भी कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

झंडे से शुरू हुआ बवाल

इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक मंडल के मुताबिक मोमिनपुर के एकबालपुर इलाके में शनिवार, 8 अक्टूबर से ही तनाव का माहौल था. इसके बाद रविवार, 9 अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी के मौके पर झंडा फहराने को लेकर कुछ बवाल हुआ. रविवार देर रात इलाके में अचानक हिंसा भड़क गई. इसके बाद कुछ लोगों ने एकबालपुर पुलिस थाने का घेराव किया. बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़े वाहनों और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की. इस दौरान पत्थर और बम फेंकने की भी घटनाएं हुईं.

BJP ने कहा Amit Shah फोर्स भेजें

घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की भी तैनाती कर दी गई है. हालांकि, BJP कोलकाता प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उसने कोलकाता के तनाव प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा,

'इससे पहले कि बंगाल में कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर हो जाए, मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल ला गणेसन जी को पत्र लिखकर मोमिनपुर हिंसा और एकबालपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है.'

BJP प्रदेश अध्यक्ष को क्यों गिरफ्तार किया गया?

हिंसा के अगले दिन सोमवार, 10 अक्टूबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मजूमदार सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपनी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए मजूमदार ने एक ट्वीट में लिखा,

‘ये बेहद शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अंडर में काम करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस हिंदू भाइयों और बहनों की रक्षा करने में विफल रही. जब मैं कोलकाता के हिंसा प्रभावित मोमिनपुर का दौरा करने जा रहा था, तो मुझे ही गिरफ्तार कर लिया.’

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ये दावा भी किया कि कोलकाता के कई इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर है. लेकिन, पुलिस सबकुछ चुपचाप देख रही है.

वीडियो देखें : किस कंपनी के ऑर्डर पर बंगाल में आई 200 करोड़ की हेरोइन?