भारी बारिश से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कहीं पहाड़ गिर रहा है तो कहीं घर. किसी की गाड़ी पानी में बह रही है तो किसी की बाइक. कहीं पर तो इंसानों को भी बहते देखा गया. लेकिन अब एक अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक ब्रिज है. और ब्रिज पर गाड़िया नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतलें और बहुत सारा मलबा पड़ा है.
बारिश और बाढ़ की तबाही के बाद का ये वीडियो देख कचरा फेंकने में हाथ कांपेंगे!
गाड़ियां, घर बह गए. तबाही के बाद अब क्या दिखा जो वायरल है...

वायरल वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ब्रिज है. ब्रिज पर प्लास्टिक की बोतलें, लकड़ी के टुकड़े, प्लास्टिक की थैलियां, खाने-पीने के सामान के खाली पैकेट, कपड़े और बहुत सारा मलबा जमा है. बताया जा रहा है कि, ये मलबा बाढ़ के पानी के जरिए आकर ब्रिज पर इकट्ठा हो गया है. वीडियो को शेयर करते हुए IFS अधिकारी ने लिखा,
"नेचर-1, इंसान-0
नदी ने सारा कचरा वापस हम पर फेंक दिया है. जैसा दिया वैसा वापस भेजा."
वीडियो में एक शख्स कहते सुनाई दे रहा है,
“ओह भाई साहब, मौत अगर देखनी हो तो यहां देखो.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिज हिमाचल का बताया जा रहा है. वीडियो पर कई लोग कॉमेंट्स कर नेचर का साथ दे रहे हैं. अजय नाम के यूजर ने लिखा,
“ऐसा लगता है जैसे यह नेचर की तरफ से सिर्फ एक हिंट है, मुझे आश्चर्य है कि यह नदी कचरे के रूप में कितना बोझा ढोती है.”
भीम सिंह नाम के यूजर ने लिखा,
“तेरा तुझको अर्पण, वाले अंदाज में गंदगी वापिस लौटा दी.”
रिद्धिमा शर्मा नाम की यूजर ने लिखा,
“हमारे जैसे घनी आबादी वाले देश में इसका सॉल्यूशन क्या है?”
एक यूजर ने लिखा,
“यह एक मैसेज है जो हम हर बाढ़ में देखते हैं. फिर भी, कोई नहीं बदलता. कचरा को मैनेज करने के हमारे तरीके में कोई सुधार नहीं. सरकारें अपना काम नहीं कर रही हैं.”
एक यूजर ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा,
“कुछ साल पहले जब मैं मसूरी में था और सड़कों पर कूड़ा-कचरा देख रहा था, तो मैंने अपने कैब वाले से पूछा कि क्या सड़कों को साफ करने के लिए कुछ किया जा रहा है? उन्होंने जवाब दिया कि एक महीने में सब ठीक हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि कैसे, तो उन्होंने कहा कि बारिश आएगी तो ये सब नीचे बह जाएगा.”
कृपाल सिंह शेखावत नाम के यूजर ने लिखा,
“ये तो कर्मा है जैसा करोगे वैसा पाओगे, हमको और स्थानीय प्रशासन को यह प्लास्टिक व अन्य कचरा नदियों में डालने या पहाड़ों में फैलाने से रोकने के लिए अब कठोर कदम उठाने चाहिए.”
अंबरीश विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा,
“हम दोबारा से डाल देंगे इसमें क्या है. सरकार कभी भी इसको उठाएगी नहीं और जनता वापस उसमें डाल देगी.”
इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. आपका इस पर क्या सोचना है. हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं.