The Lallantop

देर से पारी घोषित करने पर उठने लगे सवाल, टीम इंडिया के कोच ने क्या कारण बताया?

Shubman gill ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में भी एक घंटा बीत जाने के बाद पारी घोषित की. उनके इस फैसले को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में दो शतकीय पारी खेली. (Photo-PTI)

बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ले से तो कमाल किया लेकिन बतौर कप्तान उनके पारी घोषित करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भारत ने दूसरी पारी 427 रन पर घोषित की थी, हालांकि कई लोगों का मानना है कि मौसम को देखते हुए भारत को पहले ही पारी घोषित कर देनी चाहिए थी. टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने देरी से पारी घोषित करने की वजह बताई और अपने कप्तान का बचाव किया. 

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा ने उठाए थे सवाल

भारत ने चौथे दिन टी सेशन के एक घंटे बाद दूसरी पारी घोषित की. इस फैसले पर लोगों ने सवाल उठाए जिसमें चेतेश्वर पुजारा भी शामिल थे. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि भारत को कम से कम आधा घंटा पहले पारी घोषित कर देनी चाहिए थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोर्ने मॉर्केल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उनसे पारी घोषित करने को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा, 

हमने दिन भर में इस बारे में बहुत बात की. यह अभी भी एक अच्छा विकेट है, यहां तक कि हमारे खिलाड़ी भी आखिर में काफी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. वे 4-5 रन प्रति ओवर की दर से बल्लेबाजी कर रहे थे.

Advertisement
मॉर्केल ने बताया फैसले का कारण

मोर्केल ने आगे कहा,

आप मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते. यह खुद को एक कंफर्टेबल स्थिति में लाने के बारे में था. हम चाहते थे कि चौथे दिन इंग्लैंड 20-25 ओवर खेलें. हमने ऐसा किया, जो हमारे लिए एक बोनस है. हमने आज देखा कि अगर आप सही जगह गेंद डालते हैं, तो मदद मिलती है. हमें बस सही दिशा में खेलना है.

यह भी पढ़ें - जो रूट के साथ 'बेईमानी', टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो गया?

Advertisement
मैच का हाल

इंग्लैंड की टीम चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले आकाशदीप ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका. आकाशदीप ने खतरनाक बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा. वहीं सिराज ने जैक क्राउले को आउटस्विंगर पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच कराया. इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए और इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया. शुभमन गिल की 161 रन की पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (नाबाद 69), ऋषभ पंत (65) और केएल राहुल (55) ने अर्धशतक लगाया.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement