The Lallantop

कोलकाता रेप केस: मोनोजीत ने बलात्कार करने के बाद गार्ड रूम में ही शराब पी, पुलिस ने बताया

Kolkata Law College Rape Case: पुलिस जांच में ये भी पता चला कि 26 जून को मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उस व्यक्ति ने मोनोजीत की मदद करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
post-main-image
कोलोकाता रेप केस का आरोपी मोनोजीत. (फ़ाइल फ़ोटो- PTI)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में हुई रेप की घटना में तीन आरोपी गिरफ़्तार हैं. अब कोलकाता पुलिस ने बताया है कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा 25 जून को घटना को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद, अपने साथियों के साथ गार्ड रूप में ही रहा. बाद में कॉलेज से निकलने से पहले तीनों ने वहां शराब भी पी थी.

Advertisement

इंडिया टुडे में छपी ख़बर के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद तीनों अगली सुबह अपने-अपने घर लौटे. लेकिन उससे पहले वो ईएम बाईपास पर एक ढाबे पर खाना खाने गए. एक अधिकारी ने बताया,

अपराध को अंजाम देने के बाद तीनों ने गार्ड के कमरे में शराब पी. फिर सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी से घटना के बारे में चुप रहने को कहा.

Advertisement

पुलिस जांच में ये भी पता चला कि 26 जून को मोनोजीत ने देशप्रिय पार्क के एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया. जिसने पहले किसी चीज़ को लेकर उसकी मदद की थी. हालांकि, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उस व्यक्ति ने मोनोजीत की मदद करने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने कहा,

मोनोजीत अपने मेंटर्स से मिलने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में गया. मसलन- राशबिहारी, देशप्रिय पार्क, गरियाहाट, फर्न रोड और बल्लीगंज स्टेशन रोड जैसे इलाक़ों में. मोबाइल टावर डेटा से ये भी पता चला है कि वो कराया पुलिस स्टेशन के पास किसी से मिला था.

ये भी पढ़ें- प्रिंसिपल ने पुलिस को पत्र में लिखा- ‘कॉलेज में प्रोग्राम है, मोनोजीत से बचाइए’

Advertisement

बताते चलें, घटना के बाद ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ बंद कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार, 4 जुलाई को कॉलेज प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया. जिसमें बताया गया कि कॉलेज 7 जुलाई को फिर से खुलेगा और कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.

पूरा मामला क्या है?

मोनोजीत और उसके दोस्तों पर एक छात्रा से गैंगरेप करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक़, विक्टिम छात्रा बुधवार, 25 जून की दोपहर परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने के लिए साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंची थी. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर उसका रेप किया. दो अन्य आरोपियों की पहचान 19 साल के जैब अहमद और 20 साल के प्रमित मुखर्जी के रूप में हुई है.

बाद में विक्टिम ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत की. इस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसे उसने ठुकरा दिया था. 

विक्टिम ने दावा किया कि आरोपी ने उसे जबरन कॉलेज कैंपस में बंद कर दिया. विरोध के बावजूद उसे जबरन पकड़ा और उसके साथ ‘बलात्कार किया’. पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गुरुवार, 26 जून को गिरफ़्तार कर लिया. 

वीडियो: 'विक्टिम को इनहेलर इसलिए दिया गया ताकि...', कोलकाता रेप केस में अब क्या पता चला?

Advertisement