जुगाड़. भारत के लोग खुद को ‘जुगाड़’ में अव्वल मानते हैं. जुगाड़ का मतलब, किसी भी तरीके से अपना काम बना लेना. जुगाड़ की बात इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर पल्सर बाइक का एक वीडियो वायरल है. उस बाइक के दो पहिए नहीं बल्कि चार पहिए हैं. मतलब एक के ऊपर एक. और बाइक चल नहीं रही है, बल्कि दौड़ रही है.
चार चक्के वाली ये बाइक कभी नहीं देखी होगी, ये बंदा सड़क पर दौड़ा रहा है
कई लोगों ने कहा कि इस भाई का कमरा फर्स्ट फ्लोर पर होगा.

इंस्टाग्राम पर चार पहिए वाली बाइक के वीडियो को @crackmind111 नाम के पेज़ ने 20 अगस्त को शेयर किया था. इस पेज़ का इसी नाम सेundefinedभी है. इस पेज़ पर बाइक के पहिए बदलना, स्टंट करना, खाली बोतल से नाव बनाना, ऐसे वीडियोज़ भी देखने को मिले हैं. वापस चार पहिए वाली पल्सर पर आते हैं. इस पल्सर के पहिए तो चार हैं लेकिन इस पर कितने लोग बैठ सकते हैं, इस बात का पता नहीं चल पाया है. वैसे इस बाइक पर बैठते कैसे हैं, ये भी नहीं पता चल पाया है. खैर, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, आगे-पीछे वाले पहियों के नीचे किसी चीज़ से एक-एक पहिया जोड़ा हुआ है. बाइक के ऊपर एक आदमी बैठा हुआ है. और बाइक चला रहा है.
वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही चलन के हिसाब से वायरल हो गया. क्योंकि के एक यूनिक कॉन्टेंट है. वायरल होते ही इस वीडियो पर ‘यूनिक’ कॉमेंट्स भी आने लगे. काम ऐसा करो कि चार लोग बोले...वाले मीम जैसा एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा,
"आविष्कार ऐसा करो कि चार लोग कहें इसकी क्या जरूरत थी."

पंकज नाम के यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,
“मैं ये सोच रहा हूं कि ये बैठा कैसे?”

नरेंद्र नाम के यूजर ने भी एक लॉजिक वाला सवाल पूछते हुए लिखा,
“भाई पिछले टायर एक ही दिशा में कैसे घूम सकते हैं. क्योंकि पिछले टायर से नीचे वाला टायर उल्टा घूमना चाहिए था.”

एक यूजर ने लिखा,
“सब तो ठीक है भाई आप इसे रोकोगे कैसे? गिरोगे तो पक्का.”

मोहित नाम के यूजर ने भगवान को याद करते हुए लिखा,
“हे हे प्रभु हे श्रीराम जगन्नाथम प्रेमानंद ये क्या हुआ?”

तुषार नाम के यूजर ने एक काम की बात लिखी,
“इसका टोल कितना लगेगा?”

आकाश नाम के यूजर ने बाइक को फोर व्हीलर मानते हुए लिखा,
“सीट बेल्ट पहन ले, फोर व्हीलर का चालान कट जाएगा.”

अब ये बाइक चार पहियों की हो गई है तो पेट्रोल का सवाल तो बनता ही है! कमलेश नाम के यूजर ने लिख दिया,
"इससे फायदा क्या हुआ ये बताओ, पेट्रोल तो उतना ही खत्म होगा."

वैसे ये तो हमें भी जानना है कि इस बाइक पर चढ़ते-उतरते कैसे हैं. कॉमेंट्स में कई लोगों ने ये भी कहा कि इस भाई का कमरा फर्स्ट फ्लोर पर होगा, तो ये खिड़की से ही आना-जाना, चढ़ना-उतरना करते होंगे.
ये भी पढ़ें: बेटी गणित में लाई जीरो, मां ने कॉपी में ऐसी बात लिखी जो सबके लिए सबक बन गई
वीडियो: सोशल लिस्ट: पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल होने का असली कारण ये है?