The Lallantop

भूखे शेरों से लड़ते हुए एक बच्चा बचाया एक खोया, हथिनी के संघर्ष का वीडियो रुला देगा

शेरों के निशाने पर बच्चे ही हैं. शेर ज्यादा हैं और तेज हैं. हथिनी के बच्चे छोटे और शेरों की ताकत के आगे कमजोर हैं. मां जरूर ताकतवर है, लेकिन एक वक्त में कितनों से लड़े. उसने हार तो नहीं मानी, लेकिन कुदरत के आगे हार गई

post-main-image
वीडियो दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना के चोबे नेशनल पार्क का है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

जिंदा रहना है तो मारो. जंगल में सर्वाइवल के लिए कुदरत का यही बेरहम नियम चलता है. नुकीले पंजों और दांतों वाले मांसाहारी जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये उनका दोष नहीं, स्वभाव है. क्या करें, जिंदा रहना है. लेकिन उनकी बेरहमी कितनी ही कुदरती हो, दिखती है तो मन को झकझोर देती है.

एक वीडियो वायरल है. जंगल में भूखे शेरों का झुंड एक मादा हाथी और उसके दो छोटे बच्चों के पीछे पड़ा है. उनके निशाने पर बच्चे ही हैं. शेर ज्यादा हैं और तेज हैं. हथिनी के बच्चे छोटे और शेरों की ताकत के आगे कमजोर हैं. मां जरूर ताकतवर है, लेकिन एक वक्त में कितनों से लड़े. उसने हार तो नहीं मानी, लेकिन कुदरत के आगे हार गई. एक बच्चे को बचाने के लिए भागी तो शेर पीछे से दूसरे बच्चे को उठा ले गए.

शेरों से लड़ती हथिनी का वीडियो वायरल 

जंगल की जिंदगी दिखाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें हथिनी अपने दो बच्चों के साथ जा रही है. मौका पाते ही शेरों का एक झुंड उसके एक बच्चे पर झपट पड़ता है. हथिनी उसे बचाने के लिए अपने दूसरे बच्चे को छोड़ देती है (Mother Elephant tries to save one calf). लेकिन वो उसे बचाने में सफल नहीं होती.          

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना के चोबे नेशनल पार्क का है. वीडियो डेसमंड क्लैक नाम के एक शख्स ने रिकॉर्ड किया था. सफारी के दौरान डेसमंड हाथियों की तलाश में थे. तभी एक जलाशय के पास शेरों का एक समूह मांस खाता दिखा. इसके तुरंत बाद वहां एक हथिनी अपने दो बच्चों के साथ पानी के गड्ढे के पास पहुंची.

शेरों ने काफी देर उनको घेर रखा. तभी हथिनी ने एक शेर को खदेड़ने के चक्कर में उस पर हमला किया. और वो अपने दोनों बच्चों से दूर हो गई. इतने में एक शेर ने उसके एक बच्चे को धर लिया. अब वो इस दुविधा में थी कि उसे बचाए या दूसरे बच्चे के पास रहे. उसने अपने पहले बच्चे को बचाने का प्रयास किया. इतना कि उसने दूसरे बच्चे को छोड़ दिया और शेर के झुंड पर झपट पड़ी.

तभी शेरों ने दूसरे बच्चे पर हमला कर दिया. लेकिन उसकी मां उसे बचाने के लिए समय पर लौट आई. लेकिन पहला बच्चा इतना भाग्यशाली नहीं था. हथिनी उसे नहीं बचा पाई.

इतना देख डेसमंड ने वीडियो बनाना बंद कर दिया. डेसमंड ने वीडियो को लेकर कहा कि ऐसी स्थिति में शांत रहना सबसे अच्छा है. किसी भी तरह का शोर तनाव बढ़ा सकता है. डेसमंड ने आगे कहा कि जंगल में हर दिन अस्तित्व की लड़ाई होती है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ट्रेन में वायरल डांस करने वाली लड़की पर धर्म और अश्लीलता पर बहस करते लोग क्या लिख गए?