The Lallantop

जबरदस्त अंग्रेजी बोलकर मोमोज बेच रहा ये शख्स मामूली आदमी नहीं, वीडियो देख चौंक गए लोग

ये मोमो स्टॉल एक ऐसी जगह है जो अपने मुगलई खाने को लेकर फेमस है.

post-main-image
मोमोज़ के साथ दो तरह की चटनी है. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम @lifewithdarpan)

भारत में मोमोज का क्रेज किसी से नहीं छिपा. इसका नाम सुनकर ही मन करता है लाल-लाल तीखी चटनी के साथ गप-गप खा जाओ बस! सुनते हैं मोमोज का छोटा-मोटा स्टॉल लगाने वाले भी नौकरीपेशा लोगों से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं. अब इसमें कितना सच है, ये पता लगाने के बजाय बात करते हैं इंग्लिश के एक ‘प्रोफेसर’ की जो मोमोज खिलाने के धंधे में उतर गए हैं और अपने ही अंदाज में इन्हें बेच रहे हैं (English Professor Selling Momos).

सोशल मीडिया पर इन कथित इंग्लिश प्रोफेसर साहब का वीडियो वायरल है. इसमें वो अपने मोमोज स्टॉल पर अंग्रेजी बोल-बोल कर मोमोज़ बेच रहे हैं. ये स्टॉल एक ऐसी जगह है जो अपने मुगलई खाने को लेकर फेमस है. आपने सही पहचाना. जगह का नाम लखनऊ ही है. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lifewithdarpan नाम के यूजर ने 19 अगस्त को शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 

"इंग्लिश के प्रोफेसर मोमोज़ बेच रहे हैं. शेज़वान और बादाम की चटनी के साथ. अंकल 2 घंटे में सारे मोमोज़ बेच देते हैं.  
स्टॉल कहां मिलेगा?
'मैड अबाउट मोमोज़' (Mad about momos)
चटोरी गली लखनऊ.
100 रुपये के 10 मोमोज़ (वेज)
टेस्ट: 3.7/5
समय: शाम 4 बजे शाम 6 बजे तक."

हमने दर्पण खुराना नाम के इस यूजर से बात कर पूछा कि क्या ये शख्स सच में इंग्लिश के प्रोफेसर हैं. उन्होंने इसकी पुष्टि की है. 

वीडियो में आप प्रोफेसर को अंग्रेजी में बहुत सी बातें कहते हुए सुन सकते हैं. जैसे, 

“घर के बने मोमोज़ ट्राई करिए. आपको इनका टेस्ट पसंद आएगा. बहुत सफाई से बनाए गए हैं. एक बार ट्राई जरूर करिए. जैसे ही आप मोमोज़ खाएंगे आपको इसमें भरी हुई सब्जियों और मसालों का टेस्ट आने लगेगा. जैसा कि मैंने बताया मोमोज़ की बाहरी परत बहुत ही पतली है.”

कई लोगों ने इस वीडियो पर सवाल उठाया कि इंग्लिश बोलकर मोमोज़ बेचने में ऐसा क्या है जो हिंदी बोलकर नहीं बेच सकते. इस वीडियो को शूट ही क्यों किया गया है? लेकिन दूसरी तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे थे. विवेक नाम के यूजर न लिखा,

"इन्होंने ज्ञान और मार्केटिंग का अच्छा यूज किया है."

प्रांजल पांडे नाम के यूजर ने का,

"भैया इंग्लिश सिखा दो."

अर्पित रॉय नाम के यूजर ने लिखा, 

“देख रहा है बिनोद कैसे गोल गोल अंग्रेजी बोलकर घुमाया जा रहा है.”

कई लोगों ने कॉमेंट्स में 100 रुपए के 10 मोमोज़ पर भी सवाल उठाए. कहा कि ये बहुत महंगे हैं. आपका इस पर क्या कहना है, कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

यह भी पढ़ें: हैलो मोमोज़ लवर, आपने ये 'ब्लैक मोमोज़' कभी नहीं खाया होगा!

वीडियो: दोस्तों से शर्त लगाई थी, मोमोज खाते-खाते लड़के की मौत, पिता ने क्या आरोप लगा दिया?