The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral black charcoal momos in kathmandu instagram nepal food

हैलो मोमोज़ लवर, आपने ये 'ब्लैक मोमोज़' कभी नहीं खाया होगा!

ब्लैक मोमोज़ का नाम सुनकर लोगों ने मारक रिएक्शन दिए.

Advertisement
black momos viral
ये फोटो एक फूड ब्लॉगर ने शेयर की है. (फोटो: इंस्टाग्राम nepal.food)
pic
मनीषा शर्मा
8 मई 2023 (Updated: 8 मई 2023, 12:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसी भी चीज़ का रंग हमारी ज़िंदगी में कितना अहम होता है. ये हमें चीजे़ं देखकर ही पता चलता है. उदाहरण के लिए खाने की चीज़ों का रंग. जैसे इडली का रंग सफेद होता है, चिली पनीर का हल्का ब्राउन, पालक पत्ता चाट का हरा और मोमोज़ का सफेद रंग. लेकिन अगर हम आपको बताएं मोमोज़ काले रंग के भी होते हैं, तो कैसा लगेगा आपको? बुरा या अच्छा? ये तो ब्लैक मोमोज़ खाकर ही आप बता सकते हैं.

ब्लैक मोमोज़ को कहते हैं ‘चारकोल मोमोज़’. चारकोल मोमोज़ का वीडियो शेयर हुआ है, इंस्टाग्राम के nepal.food नाम के पेज पर. ये एक फूड ब्लॉगर का पेज़ है. वीडियो में फूड ब्लॉगर ने प्लेट में ब्लैक मोमोज लिए हुए हैं. वीडियो शेयर करते हुए ब्लॉगर ने पूछा,

“क्या आप ब्लैक मोमोज़ को ट्राई करना चाहते हैं? इनको एडिबल चारकोल से बनाया गया है. और ये काठमांडू के स्मोकिंग याक (Smoking Yak) नाम के रेस्टोरेंट में मिलते हैं.”

चारकोल मोमोज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इस पर मजे ले रहे हैं तो वहीं जिन लोगों को मोमोज़ पंसद है वो कॉमेंट्स में यूजर को भला-बुरा कह रहे हैं. uprety_aayush नाम के यूजर ने लिखा, 

“तुम लोग मोमोज़ को ऐसे ही क्यों नहीं छोड़ सकते हो? पहले कैली चॉकलेट मोमोज़ अब ये ब्लैक मोमोज़.”

_polvoestelar नाम की यूजर ने लिखा, 

“इन मोमोज़ में एक्टिवेटेड चारकोल है. लीजेंड कहते हैं कि चारकोल मोमोज़ खाते ही आपके दांत सफेद हो जाएंगे.”


leahkumarithapa नाम के यूजर ने लिखा, 

‘यह एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं एक मोमो लवर के रूप में आजमाना नहीं चाहूंगा. ये मोमोज़ बाहर से रबर जैसा दिख रहा है.’

vitamin_proteinn नाम के यूजर ने लिखा, 

‘मोमोज़ के साथ ऐसा करना अपराध है.’

ravinepz नाम के यूजर ने लिखा, 

‘दिल्ली में कम एक्सपेरिमेंट होते हैं जो अब तुम भी करने लगे.’


वैसे तो इन मोमोज़ को देखकर लग रहा है कि इन्हें जला दिया गया है. लेकिन नाम चारकोल मोमोज़ रख दिया है. अब आप ही बताइए क्या आप चारकोल मोमोज़ खाना पंसद करेंगे?

वीडियो: रेस्टोरेंट में पैरों से धुले जा रहे थे आलू, वायरल वीडियो के बाद बवाल मच गया

Advertisement