The Lallantop

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर बढ़ाने पर सहमति, DGMO की बातचीत से बना रास्ता

तीन दिनों तक चले Drone War, Firing और Artillery Shelling के बाद दोनों देश 10 मई को गोलाबारी बंद करने पर सहमत हुए. 10 मई की दोपहर Pakistan के DGMO ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन कर सभी तरह की गोलाबारी रोकने के लिए कहा था. अब सीजफायर की अवधि बढ़ाकर 18 मई कर दी गई है.

post-main-image
भारत-पाकिस्तान के बीच 18 मई तक सीजफायर बढ़ा दिया गया है (PHOTO-X)
author-image
मंजीत नेगी

भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को दोनों देशों द्वारा साझा रूप से सभी सैन्य कार्रवाइयों पर रोक (Ceasefire Agreement) को विस्तारित करने पर सहमति जताई है. मौजूदा सीमा तनाव के बीच, दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने 'विश्वास बहाली' के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया है. अधिकारियों के अनुसार, 10 मई 2025 को DGMO स्तर की बातचीत में यह सहमति बनी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि पाकिस्तानी DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने गुरुवार को हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसके बाद सीज़फ़ायर को 18 मई तक बढ़ा दिया गया.

पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई

भारत ने 7 मई की आधी रात के बाद पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया. पाकिस्तान ने खुलकर आतंकियों का साथ दिया और भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

तीन दिन तक चला ड्रोन युद्ध और शेलिंग

लगातार तीन दिन तक ड्रोन युद्ध, गोलीबारी और गोलाबारी (शेलिंग) के बाद, 10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय समकक्ष को फोन कर संघर्ष विराम की पेशकश की. भारत ने इसे स्वीकार किया, लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने सीज़फ़ायर तोड़ते हुए दोबारा हमला किया.

पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया कि उन्होंने भारत के एयरबेस को भारी नुकसान पहुँचाया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उस एयरबेस पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया. इसके साथ ही भारतीय सेना ने प्रेस वार्ता कर ऐसे पुख्ता सबूत पेश किए, जिससे स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना का ऑपरेशन, तीन आतंकियों को मार गिराया

सीज़फ़ायर बढ़ने से तनाव में नरमी की उम्मीद

सीज़फ़ायर की अवधि बढ़ने और बातचीत की पहल से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच बढ़े हुए तनाव में थोड़ी नरमी आ सकती है. अटारी-वाघा बॉर्डर पर बंद पड़ी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के फिर से शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है.

वीडियो: सीजफायर पर उरी के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स