The Lallantop

सोशल मीडिया पर पति ने दूसरी लड़की की तारीफ की, पत्नी ने वहीं ऐसा जवाब दिया जो वायरल हो गया

वीडियो में लड़की 'आशिकी 2' फ़िल्म का 'चाहूं मैं या ना' गाना गा रही है. राजेश नाम के यूज़र ने कॉमेंट करके तारीफ़ की, जिस पर नज़र पड़ गई राजेश की बीवी की. फिर क्या हुआ?

post-main-image
वीडियो में लड़की 'आशिकी 2' फ़िल्म का 'चाहूं मैं या ना' गाना गा रही है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

पत्नी-पति में नोकझोंक तो होती ही रहती है. छोटी-छोटी नोकझोंक से रिश्ता और मजबूत भी होता है. ऐसी ही एक नोकझोंक के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दरअसल पति ने सोशल मीडिया पर एक लड़की की गायकी की तारीफ़ कर दी. पत्नी ने देख लिया और वहीं पर ऐसा जवाब दिया कि पति को माफ़ी मांगनी पड़ गई.

X पर राजेश साहू नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया. राजेश पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने एक लड़की का गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया. वीडियो में लड़की 'आशिकी 2' फ़िल्म का 'चाहूं मैं या ना' गाना गा रही है. वीडियो शेयर करते हुए राजेश ने लिखा,

“ये कौन हैं. इनके और गाने सुनने हैं. इनकी आवाज़ से प्यार हो गया.”

राजेश ने कैप्शन में एक दिल वाली इमोजी बनाई. बस फिर क्या था. उनकी पत्नी ने ये ट्वीट देखा. लिखा,

“अच्छा. घर आइए. प्यार करवाते हैं.”

इसका जवाब देते हुए राजेश ने लिखा, 

“अरे नहीं नहीं, प्यार तो आपसे ही है. इनकी आवाज़ अच्छी है इसलिए कहा.”

वो कहते हैं ना, दो की लड़ाई में तीसरे का फायदा होता है. यहां तीसरा पक्ष लोगों का है. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस नोकझोंक पर जमकर कॉमेंट्स किए. प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा,

"संभल कर भाई, जमाना बड़ा ख़राब है. पहले ही लिखना था कि प्यार जिससे है वो घर पर हैं लेकिन इनकी आवाज में एक जादू है. एक बात और. दिल बिल्कुल भी नहीं देना था."

एक यूजर ने मीम शेयर की, जिस पर लिखा था,

"मेरे मुंह से निकल गई, 
मेरी जुबान टूट गई."

संतोष नाम के यूजर ने लिखा,

“राजेश जी बेलन तैयार है. आज सारा भूत उतारा जाएगा प्यार का.”

दीपक नाम के यूजर ने राजेश की साइड लेते हुए लिखा, 

“माफ़ कर दो भाभी जी भइया जी को लास्ट वार्निंग देकर.”

एक यूजर ने लिखा,

“देखिए ऐसा है कि पति-पत्नी में कोई एक सही होता है और जो सही होता है उसका नाम पत्नी और जो गलत होता है वह पति होता है. अंडरस्टैंडिंग अच्छी है, ऐसा कुछ नहीं होता. बस झाड़ू से अंडरस्टैंडिंग अच्छी है या बेलन से. यही होता है.”

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद राजेश की पत्नी ने एक और पोस्ट करके लिखा कि ये इतना वायरल हो जाएगा सोचा भी नहीं था. ये भी लिखा कि उनके बीच समझ अच्छी है, किसी बात पर कोई विवाद नहीं होता. वो एक दूसरे को बेहतर समझते हैं.

ये भी पढ़ें: गोवा का वादा कर अयोध्या ले गया था पति, वापस आकर पत्नी ने तलाक मांगा!

वीडियो: अयोध्या से लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के चिट्ठी का जवाब दिया, लेटर में क्या-क्या लिखा?