The Lallantop

यूपी: गाजीपुर से गुजर रही बस में हाई टेंशन तार से लगी भीषण आग, कम से कम 5 की मौत

घटना गाजीपुर के महाहर धाम के पास की है. बताया गया है कि बस हाई टेंशन बिजली के तारों से छू गई और जिससे उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी और आग के साथ काला धुआं उठने लगा. कोई भी बस के करीब नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि जलती बस के अंदर कई यात्री फंस गए थे. पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं.

post-main-image
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार, 11 मार्च को एक यात्री बस में आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई. थोड़ी ही देर में बस धू-धू कर जलने लगी. उसमें सवार कई यात्री इस आग की चपेट में आ गए. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या 5 से कहीं ज्यादा हो सकती है (Ghazipur bus fire kills 5 people).

5 यात्रियों की मौत, कई घायल

आजतक के विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना मरदह क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है. यहां से एक मिनी बस गुजर रही थी. इसी दौरान बस हाई टेंशन बिजली के तारों से छू गई और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी और आग के साथ काला धुआं उठने लगा. कोई भी बस के करीब नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि जलती बस के अंदर कई यात्री फंस गए थे. पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मॉल में अचानक लगी भीषण आग, बचने के लिए छत से कूदे लोग, 43 की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाजीपुर के SP ओमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. 5 लोग  गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं कुछ लोग वापस मऊ चले गए हैं.

बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे

हालांकि, बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. बस मऊ से विवाह कार्यक्रम के लिए मरदह के महाहर धाम जा रही थी. बस में वधू पक्ष के लोग सवार थे. जब बस में आग लगी, तो यात्री अपनी-अपनी जान बचाकर किसी तरह निकले, लेकिन कई महिलाएं और बच्चे बस में फंस गए.

(फोटो: आजतक)

बस में सवार और इस हादसे में पीड़ित मीरा नाम की महिला ने बताया कि बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. उन्होंने कहा,

“हम बारात लेकर गाजीपुर के महाहर जा रहे थे. रास्ते में जाते समय बस में अचानक आग लग गई. मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई. मेरे बच्चे भी उसी बस में थे, जो आग की चपेट में आ गए.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर बस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें. CM योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है. CM ऑफिस के मुताबिक मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, घायलों को मुफ्त इलाज देने का भी निर्देश दिया गया है.

वीडियो: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शख्स ने एसपी ऑफिस के सामने खुद को आग लगा ली