The Lallantop

"उस शख्स ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट...", उपराष्ट्रपति धनखड़ का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

post-main-image
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की. (फोटो: फेसबुक और PTI)

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार, 16 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट से ऐसे नैरेटिव पर स्वतः संज्ञान लेने के लिए कह रहा है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के मकसद से फैलाया जा रहा है.

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हस्तक्षेप किए जाने की बात उठाई थी. दरअसल, 10 अगस्त को हिंडनबर्ग रिसर्च ने विसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति की एक ‘ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी’ का दावा किया. 

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि इसमें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के सहयोगियों द्वारा बड़ी मात्रा में धन निवेश किया गया था. हालांकि, SEBI प्रमुख और अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया.

ये भी पढ़ें- SEBI चीफ ने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी के चार सवाल

वहीं कांग्रेस ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) बनाने की मांग की है. राहुल गांधी हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद भारत के शेयर बाजार की ईमानदारी पर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने ये भी सवाल किया है कि हिंडनबर्ग के गंभीर आरोपों के मद्देनजर क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल के इसी सवाल पर अब निशाना साधा है.

16 अगस्त को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी के IP लॉ एंड मैनेजमेंट में जॉइंट मास्टर्स/LLM के पहले बैच के इंडक्शन प्रोग्राम को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को उन ताकतों का खंडन करना चाहिए, जो पक्षपातपूर्ण या अपने स्वार्थ को देश से ऊपर रखते हैं. 

उपराष्ट्रपति ने कहा,

“मैं तब बहुत चिंतित हो गया, जब पिछले हफ्ते ही, एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य से फैलाए जा रहे नैरेटिव को हवा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की.”

जगदीप धनखड़ ने इससे पहले भी हिंडनबर्ग के आरोपों की JPC जांच की मांग को लेकर विपक्ष की आलोचना की थी. 13 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा था कि भारत 'बेहद तेज गति' से विकास कर रहा है, कुछ लोग इसे 'पचा' नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग इसमें 'रुकावट' और 'अस्थिरता लाना' चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग रिपोर्ट: JPC की मांग के बाद राहुल गांधी पर BJP का हमला, रविशंकर ने कहा, "कांग्रेस के चिट गैंग..."

वीडियो: नई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने SEBI-अडानी को बुरी तरह घेरा, कांग्रेस-AAP नेता क्या बोले?