क्या बताया?
किशोर कांत तिवारी ने अपने पहले वीडियो में बताया था कि उन्होंने सारी जांच करा ली थी, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ टाइफाइड निकला. डॉक्टर ने उन्हें जल्दी ही ठीक होने की बता कही थी. पिछले 10 दिनों से किशोर बुखार से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. कोई 5 दिन पहले हालत खराब होने पर उनका दो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया गया. फिर दो दिन पहले उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई थी. गुरुवार को किशोर कांत ने अंतिम सांस ली.
'रोटी बैंक' चलाने वाले समाजसेवी की कोरोना से मौत, फेसबुक लाइव में बताई थी बीमारी की भयावह सच्चाई
अब भी लगता है कि कोरोना सिर्फ भ्रम है तो किशोर कांत का ये वीडियो जरूर देखें.
Advertisement

बनारस में रोटी बैंक चलाने वाले समाजसेवी किशोर कांत कोरोना की चपेट में आए और जान गंवा बैठे. मौत से पहले वह फेसबुक लाइव करके सबको कोरोना वायरस से आगाह कर गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (फोटो-सोशल मीडिया)
अगर आपको अब भी लग रहा है कि कोरोना वायरस सिर्फ भ्रम है और इससे डरने की जरूरत नहीं है तो नीचे लिंक में दिए दो वीडियो जरूर देखें. ये दोनों वीडियो बनारस के एक युवा समाजसेवी किशोर कांत तिवारी ने कोरोना से जूझते हुए बनाए थे. अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली. लेकिन इससे पहले किशोर ने अपने साथियों के साथ फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 की भयावहता के बारे में बताया था. किशोर कांत तिवारी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उन्होंने ये लंबा फेसबुक लाइव कर लोगों को इस बीमारी से आगाह किया था. उनके दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
रोटी बैंक चलाते थे किशोर कांत
वाराणसी के रहने वाले किशोर कांत तिवारी अपने अनूठे 'रोटी बैंक' के लिए जाने जाते थे. इसके जरिये वे कई गरीब और असहाय लोगों की मदद कर चुके थे. इस बैंक की मदद से किशोर ने कितने ही भूखों का पेट भरा था. किशोर कांत सामनेघाट इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे. उनके साथ उनके माता-पिता और एक मित्र रोशन पटेल भी रहते हैं. रोटी बैंक चलाने के लिए बीएचयू के प्रोफेसर और वर्तमान में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा किशोर की मदद करते थे. लेकिन कोरोना की चपेट में आने की वजह से उनकी मौत हो गई. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना को हल्के में न लें. 53 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की बात कही थी. किशोर कांत तिवारी का ये पूरा फेसबुक लाइव यहां देखा जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement