यूपी के बहराइच (Bahraich) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की नाक काटकर घायल कर दिया. ये हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ. दरअसल, दम्पति के बच्चे महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव बारात को देखने गए थे. जिन्हें वापस बुलाने के लिए महिला गई हुई थी. तभी पीछे से उसका पति पहुंच गया और उसने अपनी पत्नी की नाक पर काट लिया. पुलिस ने तुरंत दोनों को अलग किया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.
दिनदहाड़े पत्नी की नाक को दांतों से काटा, पुलिस देखती रह गई!
Bahraich, UP: दम्पति के बच्चे महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव बारात देखने गए थे. जिन्हें वापस बुलाने के लिए महिला गई हुई थी. तभी पीछे से उसका पति पहुंच गया और उसने अपनी पत्नी की नाक पर काट लिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र के देवलखा चौराहे का है. गुरुवार, 27 फरवरी के दिन सरोज नाम की महिला अपने बच्चों को बुलाने के लिए गई हुई थी. महिला पुलिसकर्मियों के नजदीक ही थी. तभी अचानक वहां उसका पति संदीप पहुंच गया और उसने सरोज को जोर से जकड़ लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसके पति ने अपने दांत से ही उसकी नाक काट ली. जिससे वह छटपटाने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसके पति की पिटाई की और उसे चंगुल से छुड़ाया. महिला को घायल अवस्था में बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: किसी और से संबंध के शक में पति ने पत्नी को कमान से मारा तीर, सीने में धंसने से हुई मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति आए-दिन उसके साथ मारपीट करता है और लंबे समय से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था. इस मामले पर थाना कैसरगंज पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जांच के बाद उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित महिला सरोज कुमारी और उसके परिवार ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
वीडियो: पत्नी से बिना सहमति यौन संबंध रेप नहीं, हाईकोर्ट ने आरोपी पति को किया बरी