The Lallantop
Advertisement

किसी और से संबंध के शक में पति ने पत्नी को कमान से मारा तीर, सीने में धंसने से हुई मौत

घटना ओडिशा के क्योंझर जिले के बामेबरी थाना क्षेत्र की है. यहां के हांडीभंगा गांव में दसरा मुंडा अपनी पत्नी चीनी मुंडा के साथ रहता था. आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता. दसरा को शक था कि उसकी पत्नी का उसके सहकर्मी के साथ संबंध है.

Advertisement
Odisha Woman Killed by Husband
शक के चलते पत्नी की तीर चलाकर हत्या. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
2 जनवरी 2025 (Updated: 3 जनवरी 2025, 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा में दसरा मुंडा नाम के शख्स ने कथित तौर पर तीर चलाकर अपनी पत्नी चीनी मुंडा की हत्या कर दी (Wife murder with Arrow). पति को शक था कि उसकी पत्नी के उसके कलीग से संबंध थे. इन्हीं बातों को लेकर दोनों में आए दिए झगड़े हुआ करते थे. हत्या के पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना क्योंझर जिले के बामेबरी थाना क्षेत्र की है. यहां के हांडीभंगा गांव में दसरा मुंडा अपनी पत्नी चीनी मुंडा के साथ रहता था. आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता. दसरा को शक था कि उसकी पत्नी का उसके सहकर्मी के साथ संबंध है.

रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बुधवार, 1 जनवरी की रात उनके बीच बहस शुरू हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर दसरा ने अपनी पत्नी पर तीर-कमान से हमला कर दिया. तीर सीधा चीनी के सीने में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

अगली सुबह, दसरा और उसके परिवार के लोग चीनी को बचाने के लिए उसे झुमपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. उसने आरोपी दसरा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - खाली डिब्बा देख ट्रेन की सीट फाड़कर कवर बाहर फेंका, ये वीडियो दुखी कर देगा

पुलिस ने क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया,

“पति को शक था कि पत्नी का उसके सहकर्मी के साथ संबंध है. जब पति ने पत्नी को उस सहकर्मी के साथ काम करने से रोका, तो पत्नी ने काम जारी रखने की जिद की. इस पर पति ने गुस्से में आकर तीर-कमान से हमला कर दिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.”  

अधिकारी ने बताया कि पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: साल 2024 के इन डायलॉग्स ने बवाल काट दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement