प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पिछले 10 सालों में अपनी सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा (PM Modi Diplomatic Tour) पर रवाना हो गए हैं. अगले आठ दिनों में वो पांच देशों की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे. इससे पहले 2016 में उन्होंने पांच देशों की यात्रा की थी.
बीते 10 सालों में पीएम मोदी की सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा, 8 दिनों में 5 देशों का दौरा करेंगे
PM Narendra Modi अगले आठ दिनों के लिए पांच देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके दौरे की शुरुआत घाना से होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा लेने के लिए ब्राजील भी जाएंगे.
.webp?width=360)
प्रधानमंत्री का हालिया दौरा 2 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025 तक चलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इसके बारे में लिखा है,
अगले कुछ दिनों में मैं घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा. विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने और दुनिया को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.
पांच देशों की इस यात्रा में सबसे पहले पीएम मोदी घाना जाएंगे. ये पहला मौका है जब लगभग 30 सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना पहुंचेंगे. घाना के बाद प्रधानमंत्री त्रिनिदाद-टोबैगो की यात्रा करेंगे, जो 27 वर्षों में किसी भारतीय नेता की पहली आधिकारिक यात्रा होगी.
इन देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना जाएंगे. अर्जेंटीना की ये यात्रा 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.
ये भी पढ़ें: 'कोई टावर नहीं, न कोई फोन', फिर शुभांशु की PM मोदी से वीडियो कॉल पर बात कैसे हुई?
अर्जेंटीना से प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए ब्राजील के लिए रवाना होंगे. उनके दौरे का अंतिम पड़ाव नामीबिया है, जो 27 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे और नामीबियाई संसद को संबोधित करेंगे.
घाना से शुरू होने वाला ये दौरा प्रधानमंत्री की करीब 10 साल की सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा होगी. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी आखिरी बार 2016 में पांच देशों की यात्रा पर गए थे. तब उन्होंने अमेरिका, मैक्सिको, स्विटजरलैंड, अफगानिस्तान और कतर का दौरा किया था.
वीडियो: नेतानगरी: नरेंद्र मोदी को कभी मात दे पाएंगे राहुल? BMC चुनाव में साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे?