अगर आपको पता चले कि किसी महिला के शरीर में दो गर्भाशय (woman with two uteruses) हैं और वो दोनों में प्रेग्नेंट है, तो आपको भी भरोसा नहीं होगा. लेकिन भरोसा कर लीजिए. अमेरिका के ऐलाबामा राज्य में रहने वालीं केल्सी हैचर के साथ ऐसा ही हुआ है. उनके शरीर में दो यूटरस हैं. वे पहले ही 3 बच्चों की मां हैं. जब वे चौथी बार प्रेग्नेंट हुईं तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. लेकिन उनकी खुशी दोगुनी हो गई, जब उन्हें पता चला कि उन्हें दो बच्चे होने वाले हैं.
महिला के शरीर में दो गर्भाशय और दोनों में प्रेगनेंट, फिर बच्चों को जुड़वा क्यों नहीं कहा जाएगा?
अमेरिका की रहने वाली केल्सी हैचर को जन्म से ही यूटरस डिडेल्फिस नाम की कंडीशन है. इसमें महिला के शरीर में दो यूटरस होते हैं. अब 3 बच्चों के बाद और 32 साल की उम्र में उन्हें पता चला है कि वे दोनों यूटरस में प्रेग्नेंट हैं.

NBC न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केल्सी के दोनों गर्भशयों में बच्चे हैं. डॉक्टर्स ने इसे दुर्लभ और हैरान करने वाली प्रेग्नेंसी बताया है. केल्सी को जन्म से ही यूटरस डिडिडेल्फिस नाम की विसंगति है. ये जिसे होती है, उसके शरीर में दो गर्भाशय होते हैं.
केल्सी दो लड़कियों से प्रेग्नेंट हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की ड्यू डेट क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के दिन है. जब अल्ट्रासाउंड में इस प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो केल्सी और उनके पति कालेब को भरोसा ही नहीं हुआ. केल्सी ने कहा कि जब उन्होंने अपने पति को बताया तो वे भरोसा ही नहीं कर सके.
केल्सी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया. उन्होंने लिखा,
"ये अपने आप में बहुत बड़ा चमत्कार है. मैं 17 साल की उम्र से जानती थी कि मुझे यूटरस डिडिडेल्फिस है. इसका मतलब है मेरे शरीर में दो गर्भाशय और दो सर्विक्स हैं. इस कंडीशन में कई परेशानियां हो सकती हैं. लेकिन मेरी कंडीशन में दो ओवरीज़ भी हैं. मेरे दोनों यूटरस में दो ओवरीज़ हैं."
ये भी पढ़ें- इजरायली बंकर में बेटी के साथ फंसी भारतीय महिला ने क्या बताया?
केल्सी ने आगे ये भी बताया,
"मुझे हमेशा कहा गया था कि अगर मैं प्रेग्नेंट हो पाई तो उसमें कई परेशानियां हो सकती हैं. हो सकता है लेबर में कोई परेशानी हो या गर्भपात हो जाए. हालांकि, मेरे 3 बच्चे हैं. अब मुझे पता चला है कि मेरे दोनों यूटरस में दो बच्चे हैं. 5 करोड़ में से किसी एक 1 व्यक्ति के साथ ऐसा होता है."

केल्सी ये भी कहा कि हम इस सूचना से बहुत खुश हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐलाबामा अस्पताल में प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचर्ड डेविस ने बताया कि चूंकि दोनों बच्चे दो अलग-अलग एग्स से पैदा होंगे तो ये दिखने में एक जैसे नहीं होंगे. डॉ. डेविस कहते हैं कि उन्हें 'फ्रेटर्नल ट्विन्स' कहना ज्यादा ठीक होगा.
ये भी पढ़ें- हर प्रेग्नेंट महिला और उसके बच्चे के लिए ये 5 टेस्ट बेहद ज़रूरी
वीडियो: इस प्रेग्नेंट महिला ने साढ़े पांच मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाई