अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. कई और नामचीन हस्तियों से भी ये लोग मिले. लेकिन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इनकी मुलाकात नहीं हो सकी, वो भी तब जब ये मीटिंग पहले से प्रस्तावित थी. खुद अमेरिकी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी से मीटिंग करवाने के लिए रिक्वेस्ट की थी.
'निजी बैठक होनी थी, फिर मंत्रालय से... ', US सांसदों के राहुल से न मिल पाने पर कांग्रेस ने किसे लपेटा?
भारत आए अमेरिकी सांसद राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन उनसे नहीं मिल सके, अब इसपर कांग्रेस ने क्या बताया और विदेश मंत्रालय की ओर से क्या जवाब आया?

कांग्रेस डेटा एनालिटिक्स विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
'अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते थे और उन्होंने राहुल के ऑफिस से इसे लेकर संपर्क किया. उनमें से कुछ ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से बात की. फिर उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से पूछना होगा. मैंने उनसे कहा कि आप सभी चुने हुए अमेरिकी सांसद हैं... आप भारत में हैं, आप किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र हैं... लेकिन अगर आप विदेश मंत्रालय से बात करना चाहते हैं तो ये आपके और विदेश मंत्रालय के बीच की बात है. अगर आप राहुल गांधी के साथ बैठक करना चाहते हैं, तो फॉर्मल रिक्वेस्ट दे दीजिये... हम आपकी मीटिंग करवाने की कोशिश करेंगे.'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने भारत दौरे पर आए सांसदों से बात करके ही उनकी कई लोगों के साथ मीटिंग्स फिक्स की थीं. जिन लोगों से इन सांसदों को मिलना था उनमें महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी, अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर सहित कुछ और लोग भी शामिल थे. इन सूत्रों के मुताबिक लेकिन अमेरिकी सांसदों की किसी भी विपक्षी नेता के साथ कोई भी मीटिंग फिक्स नहीं थी.
तुषार गांधी ने राहुल की मुलाकात पर क्या बताया?तुषार गांधी ने अमेरिकी सांसद आरो खन्ना से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में लिखा कि उन्होंने अमेरिकी सांसद आरो खन्ना को भारत की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया. उन्हें बताया कि इस समय भारत नफरत, विभाजन और हिंसा की खाई में जा रहा है.
तुषार गांधी ने आगे लिखा कि आरओ खन्ना ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. खन्ना की मुलाकात राहुल गांधी से नहीं करवाई गई, लेकिन उन्होंने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के पिता और हिंसा से प्रभावित मणिपुर के कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ली.

बता दें आरो खन्ना चार बार से अमेरिकी कांग्रेस के निचले प्रतिनिधि सभा के सांसद हैं. वो सिलिकॉन वैली से आते हैं. खन्ना और कुछ अन्य अमेरिकी सांसदों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया था.
वीडियो: भारत यात्रा पर आए अमेरिकी सांसद राहुल गांधी से प्राइवेट मीटिंग क्यों करना चाहते हैं?