The Lallantop

महिलाओं से बदसलूकी के आरोपियों ने पुलिस हिरासत में बनाई रील, बेल मिलते ही वायरल कर दी

Noida के दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पुलिस हिरासत के दौरान रील बनाना महंगा पड़ गया. उनकी इस हरकत ने उनको दोबारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Advertisement
post-main-image
यूपी पुलिस ने शेर और चीता को गिरफ्तार किया है.

यूपी पुलिस ने नोएडा में महिलाओं से अभद्रता के आरोप में दो सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ (Social Media Influencer) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान भी उन्होंने रील बना डाली और जमानत पर छूटने के बाद उसे वायरल कर दिया. उनकी इस हरकत ने उनको दोबारा सलाखों के पीछ पहुंचा दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को फिर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

DCP नॉर्थ सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया,

“नोएडा सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने आरोपी पिंटू बैरागी उर्फ चीता और शेरपाल बैरागी उर्फ शेर को गिरफ्तार किया है. बीती 7 सितंबर को इनको महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करके रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, तभी उन्होंने मौके का फायदा उठाकर एक और रील बना ली. जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जो तेजी से वायरल हो गया.”

Advertisement

शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई. और दोनों आरोपियों को फिर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इस तरह की हरकत से समाज में गलत संदेश जाता है. ऐसे किसी भी असामाजिक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. फिलहाल इन दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत दोबारा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें - इनफ्लुएंसर होने का ऐसा खुमार, अफीम खाने की रील बना डाली, अब पुलिस के पिंजरे में है 'बीकानेर की शेरनी'

बता दें कि शेरपाल बैरागी उर्फ शेर सिंह और पिंटू बैरागी कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. शेरपाल उर्फ शेर सिंह पहली बार उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल किया था. 34 सेकेंड के उस वीडियो में शेर सिंह चिल्ला-चिल्ला कर अभद्र बातें कर रहा था.

वीडियो: सोशल लिस्ट : इंस्टाग्राम रील से लोगों की जान को खतरा, कैसी-कैसी रील्स बना रहे हैं लोग?

Advertisement