The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bikaner ki sherni sonu arrested by police for consuming opium in reel

इनफ्लुएंसर होने का ऐसा खुमार, अफीम खाने की रील बना डाली, अब पुलिस के पिंजरे में है 'बीकानेर की शेरनी'

युवतियां बीकानेर के बल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं. इनमें से दोनों बहनें हैं. इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. जिस वीडियो में दोनों पर अफ़ीम खाने का आरोप हैं, उसमें तीन लड़कियां बैठी हैं. बीच में जो लड़की बैठी है उसके हाथ में कथित तौर पर अफ़ीम है. तीनों उसे खुशी-खुशी खाती हैं.

Advertisement
bikaner ki sherni news
पुलिस ने बताया है कि दोनों के पास 200 ग्राफ अफ़ीम भी मिला है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
22 अगस्त 2024 (Updated: 22 अगस्त 2024, 08:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के बाद कुछ लोगों में सही और गलत का शऊर नहीं बचा है. राजस्थान के बीकानेर में इसकी एक मिसाल देखने को मिली है. यहां पुलिस ने दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे रील में अफ़ीम खाकर उसका प्रचार कर रही थीं. इन दोनों में से एक bikaner_ki_sherni_sonu है, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने बताया है कि दोनों के पास 200 ग्राफ अफ़ीम भी मिली है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच चल रही है.

आजतक से जुड़े कुलदीप चारण की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों युवतियां बीकानेर के बल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं. दोनों बहनें हैं. दोनों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. जिस वीडियो में दोनों पर अफ़ीम खाने का आरोप हैं, उसमें तीन लड़कियां बैठी हैं. बीच में जो लड़की बैठी है उसके हाथ में कथित तौर पर अफ़ीम है. तीनों उसे खुशी-खुशी खाती हैं.

बीकानेर पुलिस ने X पर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. लिखा,

"अफीम का प्रचार करना पड़ा महंगा, 
- 200 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार
- jnvc पुलिस ने की कार्यवाही."

आजतक से बातचीत करते हुए बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना SHO ने बताया, “बल्लभ गार्डन की रहने वाली दो युवतियों मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित के पास 200 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई है. दोनों युवतियों पर अफ़ीम का प्रचार करने का आरोप है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों युवतियां कथित तौर पर अफ़ीम खा रही हैं. हालांकि वीडियो बाद में इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया.”

यह भी पढ़ें: जब संजय दत्त को सुबह उठते ही अफीम चाहिए होती थी

SHO ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. अभी सभी आरोपों की जांच चल रही है. वीडियो में जो तीसरी लड़की है वो इनकी रिश्तेदार है. नाबालिग है. पुलिस अभी उसे ढूंढ रही है.

वीडियो: तारीख: अफीम के इतिहास की क्या कहानी है?

Advertisement