इनफ्लुएंसर होने का ऐसा खुमार, अफीम खाने की रील बना डाली, अब पुलिस के पिंजरे में है 'बीकानेर की शेरनी'
युवतियां बीकानेर के बल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं. इनमें से दोनों बहनें हैं. इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. जिस वीडियो में दोनों पर अफ़ीम खाने का आरोप हैं, उसमें तीन लड़कियां बैठी हैं. बीच में जो लड़की बैठी है उसके हाथ में कथित तौर पर अफ़ीम है. तीनों उसे खुशी-खुशी खाती हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख: अफीम के इतिहास की क्या कहानी है?