The Lallantop

बीवी और बेटी का क़त्ल किया, फिर लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ डाली, हैरान कर देगी वजह...

आरोपी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. घटना की रात भी दोनों के बीच अनबन हुई. लूटपाट का मामला दिखाने के लिए उसने खुद को चोट पहुंचाई और घर में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement
post-main-image
पुलिस छानबीन में लगी हुई है (तस्वीर साभार - आजतक)

गोवा में सीईओ Suchana Seth के बेटे की मर्डर की घटना के बाद दिल को दहला वाली एक और वारदात सामने आई है. ताजा मामला यूपी के ललितपुर का है.  जहां पुलिस ने एक आदमी को अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि आरोपी ने पत्नी और बच्ची की हत्या करने के बाद लूटपाट का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ललितपुर पुलिस के मुताबिक़, नीरज कुशवाहा नाम के आरोपी का उसके दूसरे प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी मनीषा से विवाद होता रहता था. घटना की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान नीरज ने क्रिकेट की बैट से मनीषा को ज़ोर से मारा, जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट आई. मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक नीरज ने इसके बाद अपनी बेटी की भी गला दबाकर मारने के आरोप हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक  पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नीरज ने इसे लूटपाट का मामला दिखाने की कोशिश की. उसने पहले खुद को चोट पहुंचाई, फिर घर में तोड़फोड़ करके सामान बिखेर दिया. इसके बाद उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और बताया कि कुछ लोग मास्क में आए, घर में तोड़फोड़ की, बेटी और पत्नी की हत्या की और घर का कुछ सामान ले गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें - बेटे की हत्या के बाद CEO ने सुसाइड की कोशिश की थी, पुलिस की जांच में और क्या-क्या पता चला?

पुलिस को छानबीन के दौरान नीरज के बैंक खाते में अनियमितता दिखी. ललितपुर के एसपी मोहम्मद मुश्ताक़ ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की. जांच के दौरान लगभग 2 दर्जन CCTV फुटेज चेक किए गए. पुलिस को नीरज के बताये मुताबिक लूटपाट के भी कोई सबूत नहीं मिले. CCTV फुटेज से पता चला कि वारदात के 12 घंटे पहले से कोई भी नीरज के घर में घुसा ही नहीं. 

पुलिस ने पूरा घर छान मारा. छानबीन के दौरान पुलिस को नीरज के घर में वो गहने भी मिले, जिसके लूटे जाने की ख़बर नीरज ने दी थी. गहने टीवी के पीछे छिपाए गए थे. इससे पुलिस को आरोपी पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान नीरज ने मर्डर की बात स्वीकार ली. उसने बताया कि पत्नी के साथ उसके दूसरे संबंध को लेकर लगातार झगड़े होते थे और उस दिन इसी वजह से उसने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी.

Advertisement

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा के घरवालों का ये भी आरोप है कि नीरज दहेज को लेकर भी मनीषा उत्पीड़न करता था. कई बार इसको लेकर भी दोनों के बीच झगड़े भी हुए थे. 

Advertisement