The Lallantop
Logo

Gen Z प्रोटेस्ट के सामने झुकी नेपाल सरकार, बैन हटाया

Nepal Protest: पीएम ओली ने एक चेतावनी भी दी. कहा कि हंगामा करने वालों के खिलाफ न्यायिक जांच हो सकती है. घुसपैठ और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जा सकता है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

नेपाल की ओली सरकार Gen Z प्रोटेस्ट के सामने झुक गई है. लेकिन कम से कम 20 लोगों की मौत के बाद. 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है. ये फैसला तब वापस लिया गया जब लगभग 20 लोग मारे जा चुके हैं. 300 से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं. देर रात नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का एक बयान भी आया. बोले कि देश में जो खतरनाक स्थिति बनी है, उसका कारण घुसपैठिए हैं. इसके साथ उन्होंने माना कि सरकार बैन लगाने का कारण जनता को सही तरीके से समझा नहीं पाई. इसी के साथ पीएम ओली ने एक चेतावनी भी दी. कहा कि हंगामा करने वालों के खिलाफ न्यायिक जांच हो सकती है. घुसपैठ और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जा सकता है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement