नए GST स्लैब का सबसे ज्यादा फायदा कार और बाइक खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को मिला है. क्योंकि इस स्लैब के बाद कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती करने शुरू कर दी है.फिर वो महिंद्रा हो, टाटा हो या फिर टोयोटा. किसी कंपनी ने अपनी कार पर 3 लाख रुपये तक की कटौती की, तो किसी ने 11 लाख रुपये तक. खासकर छोटी कारों और 350 cc से कम इंजन वाली बाइक पर तो हजारों-लाखों रुपये ग्राहकों के बच रहे हैं. अब किस गाड़ी पर कितने पैसों की कटौती हुई है, वो आप कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. बाकी, पसंदीदा गाड़ी पर आपको अच्छी-खासी कीमत कम दिख रही है, तो शोरूम जाकर उसे खरीद सकते हैं.
कार कंपनियों की कीमत में कटौती को ऑफर समझने की भूल न करें
New Car GST Rate: नए जीएसटी स्लैब के बाद कई कार और बाइकों कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. ये हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक है. लेकिन अगर आप इस कटौती को ऑफर समझ रहे हैं, तो रूक जाइए.
.webp?width=360)

कुछ कंपनियों ने इस कटौती को अभी से लागू कर दिया, तो कुछ कंपनी के कारों पर नए रेट 22 सितंबर से ही लागू होंगे. ठीक बात. लेकिन इन कटौती को आप ऑफर्स मत समझ लीजिएगा. पूरा गुणा-गणित बताते हैं कि हम क्या GST और ऑफर्स की बात कर रहे हैं. लेकिन पहले जान लेते हैं कि ये नया जीसएटी रेट है क्या.
बता दें कि गाड़ियों पर अब तक 28% जीएसटी लगता था. लेकिन नए रेट के बाद से छोटी गाड़ियों पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. जैसे कि Honda Amaze एक मिड साइज है. इसकी लंबाई 4000mm से कम है और इंजन 1.2 लीटर का है. वहीं जो बाइक 350 cc से कम इंजन वाली है, उन पर भी अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.

वहीं, प्रीमियम और लग्जरी कारों पर अब तक 50 फीसदी तक टैक्स लग रहा था. माने कि 28% GST और 22 % CESS. लेकिन उन पर भी अब 40 फीसदी ही जीएसटी लगेगा. मतलब बड़ी गाड़ियों पर भी पैसे घट रहे हैं.
अब इतने सब के बाद अगर आप खुश होकर कार खरीदने जा रहे हैं, तो रुक जाइए. क्योंकि अभी आपके और भी पैसे बच सकते हैं. दरअसल, कई लोग नए GST रेट के बाद हुई कटौती को ऑफर से कंफ्यूज कर रहे हैं. लेकिन ये तो वह कटौती है, जो सरकार के जीएसटी में बदलाव के बाद हुई है. कार खरीदते समय आपको पहले जो ऑफर्स मिलते थे. वो अब भी मिल सकते हैं. जैसे?
Tiago के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,99,990 लाख रुपये है. अब कंपनी ने नए GST रेट के बाद इसमें 75,000 रुपये की कटौती की है. मतलब कि इस कार का एक्स शोरूम प्राइस अब 4,24,990 रुपये हो जाएगा. लेकिन आपको लग रहा है कि बस इतना ही फायदा नए जीएसटी स्लैब का मिलना था, तो ऐसा नहीं है. आपको इसके अलावा भी कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tata, Mahindra के बाद Hyundai की बारी, सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सस्ती हुई
कार पर डिस्काउंटनया जीएसटी रेट के बाद भी आप कार पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मांग सकते हैं. मतलब कि एक्स शोरूम प्राइस की कीमत में और क्या कमी हो सकती है. या फिर ऑन रोड कीमत में कितने हजार कम हो सकते हैं. अगर आप लॉन्च वाले दिन कार लेने जा रहे हैं, तब भी आपको हजारों रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आप एक साल या 6 महीने पुराना कार मॉडल खरीदने जा रहे हैं, तो भी आपको हजारों-लाखों रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

फेस्टिवल सीजन पर कार कंपनियां भी अच्छा-खासा डिस्काउंट या ऑफर्स देती है. जैसे कि आप दीवाली पर कार खरीदने जाएंगे, तो कंपनी कार की कीमत में कुछ कमी कर लेती है. वरना आपको एक्स्ट्रा ऑफर्स देती है. माने कि एक्स्ट्रा सीट कवर, 3 साल की वारंटी को 5 साल करने का ऑफर, पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF)ऑफर आदि. बाकी, साल के आखिर में कार खरीदने पर तो आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा. क्योंकि इसके बाद नया साल लग जाता है और ये सब गाड़ियां पुरानी हो जाती है.
इंश्योरेंस पर भी बचेंगे पैसैआप इंश्योरेंस पर ऑफर मांग सकते हैं. मतलब कि जब हम गाड़ी खरीदते हैं तो इंश्योरेंस हमें डीलर से मिल जाता है. आप डीलर के बताए बीमा अमाउन्ट को देख लीजिए और फिर किसी भी दूसरी इंश्योरेंस कंपनी को फोन घुमा दीजिए. फर्क मिलना ही है. अब आप डीलर से कह सकते हैं कि या तो ये कीमत मैच करो या हम बाहर से इंश्योरेंस लेते हैं. ऐसे भी आपके पैसे बच सकते हैं. बाकी आप डीलर की तरफ से भी आप डिस्काउंट मांग सकते हैं.
एक्सचेंज बोनसआप पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करवाते समय भी डीलर से बोनस मांग सकते हैं. मतलब कि कार पर आपको 1 लाख रुपये मिल रहे हैं, तो आप 10 हजार या 15 हजार का एक्सचेंज बोनस मांग सकते हैं.
इसलिए आप अब कार खरीदने जाएं या 22 सितंबर के बाद, बस कॉपी-पेन लेकर जाइएगा. ताकि आप समझ सके कि नए GST रेट के बाद भी आपको और क्या-क्या ऑफर्स मिल सकते हैं. ये ऑफर आपको बाइक पर भी मिल सकते हैं. एक बार खरीदने से पहले पूछ लीजिए. पूछने में क्या ही जा रहा है. बाकी जो कटौती कंपनी अभी दिखा रही है, वो उन्हीं देनी ही है.
वीडियो: राजधानी: योगी सरकार और ABVP में सुलह कैसे हुई?