अमेरिका में भारतीय युवक की केवल इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने एक शख्स को सड़क किनारे पेशाब करने से मना कर दिया. युवक हरियाणा का रहने वाला था और 45 लाख रुपये देकर डंकी के रास्ते अमेरिका पहुंचा था.
डंकी रूट से US गए भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, शख्स को सड़क पर पेशाब करने से रोका था
26 वर्षीय कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में एक स्टोर में काम करता था. वह जिस जगह पर काम करता था, उसके पास शनिवार शाम को उसने किसी व्यक्ति को सड़क किनारे पेशाब करते देखा. उसने उस शख्स को रोकने की कोशिश की तो इस पर वह भड़क गया और कपिल को गोली मार दी.


मृतक युवक का नाम कपिल है और वह मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के ब्रह्म कलां गांव का रहने वाला था. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्षीय कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में एक स्टोर में काम करता था. वह जिस जगह पर काम करता था, उसके पास शनिवार शाम को उसने किसी व्यक्ति को सड़क किनारे पेशाब करते देखा. उसने उस शख्स को रोकने की कोशिश की तो इस पर वह भड़क गया और कपिल को गोली मार दी.
डंकी के रास्ते अमेरिका गया था युवकमृतक के परिवारवालों ने मीडिया को बताया कि वह 2022 में एक एजेंट को 45 लाख रुपये देकर अवैध रास्ते से अमेरिका गया था. वह एक स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. पीड़ित के परिजनों के अनुसार उन्हें पुलिस अधिकारियों के माध्यम से कपिल के मौत की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद कपिल को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
परिजनों का कहना है कि अमेरिका में दो दिन की छुट्टी के कारण सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा. उसके शव को वापस गांव लाने में 15 लाख रुपये परिवार को खर्च करने होंगे. उन्होंने कहा कि कपिल ने ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई किया था और वह उसके अच्छे भविष्य की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए.
वीडियो: अमेरिका में सिख समुदाय पर दिए गए बयान पर अदालत ने क्या कहा?