वाशिंगटन और दिल्ली के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच डॉनल्ड ट्रंप, भारत, रूसी तेल, वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और एलन मस्क, सभी एक गरमागरम सोशल मीडिया युद्ध के केंद्र में हैं. ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक नवारो ने पीएम मोदी सरकार पर मुनाफे के लिए रूसी तेल खरीदने और अमेरिकी नौकरियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. जब उनके ट्वीट को एक तथ्य-जांच कम्युनिटी नोट का सामना करना पड़ा जिसमें रूस से अमेरिका के अपने अरबों डॉलर के आयात की ओर इशारा किया गया तो नवारो ने एक्स के मालिक एलन मस्क पर निशाना साधा और इसे "प्रचार" बताया. मस्क की भूमिका, ब्रिक्स का बढ़ता प्रभाव और भारत की ऊर्जा नीति पर अमेरिका का गुस्सा हितों के एक पेचीदा पंचकोण को उजागर करता है. मस्क-ट्रंप नाटक और मोदी की तेल कूटनीति कैसे वैश्विक गठबंधनों को नया रूप दे रही है, यह देखने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें.
ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने अब Russian Oil पर Elon Musk को क्यों लपेट लिया?
नवारो ने पीएम मोदी सरकार पर मुनाफे के लिए रूसी तेल खरीदने और अमेरिकी नौकरियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement