The Lallantop

अब कॉल कटेगा भी नहीं और लगेगा भी तुरंत, बस इस नेटवर्क की सिम आपके पास होनी चाहिए

Jio की यह सर्विस अभी उपलब्ध VoLTE का अपग्रेड है. VoNR या VoiceOver New Radio के जरिए आप 5G नेटवर्क में हाई क्वालिटी कॉल्स कर पाएंगे. इसके साथ हाई स्पीड 5G इंटरनेट का मजा भी बढ़ जाएगा. चलो, फिर इसे चालू करते हैं.

Advertisement
post-main-image
Jio ने कॉल करने की बड़ी दिक्कत दूर कर दी है

मोबाइल नेटवर्क 1G, 2G, 3G, 4G से होते हुए  5G तक आ गया है. अगले कुछ सालों में  6G के आने की भी उम्मीद है. डेटा स्पीड भी बढ़ गई है मगर कॉल की क्वालिटी में कोई खास फर्क आया नहीं. टेलिकॉम सर्विस कोई सी भी हो, कॉल नहीं लगना और कॉल ड्रॉप होना आम बात है. कॉल के दरमियान आवाज नहीं आना भी बड़ी समस्या है. लेकिन लगता है जैसे अब ये दिक्कत दूर हो सकती है क्योंकि रिलायंस जियो ने VoNR सर्विस लॉन्च की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Jio की यह सर्विस अभी उपलब्ध VoLTE का अपग्रेड है. VoNR या VoiceOver New Radio के जरिए आप 5G नेटवर्क में हाई क्वालिटी कॉल्स कर पाएंगे. इसके साथ हाई स्पीड 5G इंटरनेट का मजा भी बढ़ जाएगा. चलो, फिर इसे चालू करते हैं.

VoiceOver New Radio

VoNR मोबाइल से कॉल करने की वो तकनीक है जो कॉल के दरमियान सिर्फ 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करती है. हाल-फिलहाल आप जब भी कॉल करते हैं तो आपका फोन उसके लिए 4G नेटवर्क का सहारा लेता है. ऐसा हर सिम के साथ होता है भले वो एयरटेल जो या जियो. VoNR में आपकी आवाज सीधे 5G नेटवर्क से जाती है, बिना किसी पुराने नेटवर्क का सहारा लिए. VoNR की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कॉल तुरंत कनेक्ट होती है, जबकि VoLTE में थोड़ा इंतजार करना पड़ता है.

Advertisement

VoNR में आवाज की क्वालिटी भी बेहतर होती है और कॉल के अचानक से कटने की दिक्कत भी कम होती है. इसके इस्तेमाल से में फोन की बैटरी भी कम खर्च होने की उम्मीद है क्योंकि 5G नेटवर्क स्थिर होता है. मतलब आपका मोबाइल नेटवर्क खोजते नहीं फिरता. जियो के लिए यह तकनीक लाना कोई मुश्किल नहीं था क्योंकि 5G उसका अपना नेटवर्क है. अक्टूबर 2022 में जियो ने Ericsson और Nokia जैसी कंपनियों के साथ मिलकर अपना 5G नेटवर्क (standalone) शुरू किया था. जबकि दूसरी कंपनियों को इसके लिए कई ऑपरेटर्स पर निर्भर रहना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में बस ये सेटिंग कर लीजिए, बैटरी के साथ डेटा भी 'फुर्र' नहीं होगा

कुल जमा बात ये कि कॉल के लिए भी 5G नेटवर्क का इस्तेमाल होगा. अब ये आपके फोन में कैसे चलेगा, वो जान लीजिए. VoNR इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक 5G फोन और साथ में जियो का सिम भी होना चाहिए. सिर्फ सिम से काम नहीं चलेगा क्योंकि इसमें कोई एक्टिव प्लान भी होना चाहिए. अब जो इतना सब आपके पास है तो फिर सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क में चले जाइए.

Advertisement
VoNR
VoNR (तस्वीर साभार: S M A Sithick)

आपको VoNR का ऑप्शन दिखाई देगा. ऑन करते ही कुछ सेकेंड्स के लिए आपका इंटरनेट बंद होगा और फिर आपको अपने सिग्नल के साथ VoLTE की जगह Vo5G लिखा दिखने लगेगा. अगर ना दिखे तो फोन को रीस्टार्ट कर लीजिए. ये जुगाड़ अभी एंड्रॉयड फोन के लिए है. iPhone में अभी तक ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है. अगर ऑप्शन नहीं दिखे तो भी घबराना नहीं है. कुछ दिन में आ जाएगा.

अगर फीचर ऑन करके कॉल क्वालिटी अच्छी हो जाए तो हमें जरूर बताना. 

वीडियो: राजधानी: योगी सरकार और ABVP में सुलह कैसे हुई?

Advertisement