उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इसमें एक फ्रंट फेस दिख रहा है और एक फोटो में दोनों की बैक नज़र आ रही है. दोनों ही तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाख रखे हुए हैं. साथ ही योगी ने कैप्शन लिखा-
PM मोदी के साथ CM योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया की जनता क्या बोली?
विपक्ष के नेता भी चुटकी ले रहे हैं.
Advertisement

Whatsapp Image 2021 11 21 At 2.38.48 Pm
Advertisement
हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है
पीएम मोदी 56वीं डीजीपी -आईजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. वह 19 नवंबर को लखनऊ पहुंचे थे. 21 नवंबर की शाम दिल्ली लौटेंगे. इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी. विपक्ष के नेताओं ने भी पोस्ट किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,
दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.
अच्छा तो हम चलते हैं.
एम साहब यूपी के सीएम योगी जी को समाजवादी काम देखने के बाद कह रहे हैं . आयेंगे तो अखिलेश ही. परेशान मत होना. #अखिलेश_आ_रहे_हैं
मैं दो दिन से अखिलेश यादव का काम देख रहा हूँ। ज़िद ना करो! मान लो, तुम्हारे बस का कुछ भी नहीं है।
Advertisement
“उत्तर प्रदेश वासियों के साथ-साथ मोदी जी ने भी मान लिया हैं अलविदा.. योगी आदित्यनाथ जी।”
आपको पैदल चलाने का यही मतलब है कि 22 में पार्टी के हारने के बाद आपको पैदल गोरखपुर जाने में ज्यादा तकलीफ न हो।
हालांकि मैंने कृषि क़ानून वापस ले लिया है, लेकिन जीतना अभी भी मुश्किल है!
बैक पोज़ में शॉल कहां गया?
Advertisement