The Lallantop

'पतली कमरिया' पर नाचीं कांस्टेबल, SSP ने लाइन हाजिर कर दिया

एक कांस्टेबल ने डांस किया, दो ने एक्टिंग की और एक ने बनाया वीडियो, सभी पर गिरी गाज

Advertisement
post-main-image
महिला सिपाहियों की ये रील खूब वायरल है | फोटो: स्क्रीन शॉट/आजतक

'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय'. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. यूट्यूब और फेसबुक पर इसके रील्स खूब देखने को मिल रहे हैं. इनमें से कई, तेजी से वायरल हुए हैं. इस गाने पर यूपी की कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने भी रील बना डाली. रील इतनी वायरल हुई कि महकमे के बड़े अधिकारियों ने भी देख ली. फिर क्या गिर गई गाज रील बनाने वाली महिला पुलिसकर्मियों पर.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े बनबीर सिंह की खबर के मुताबिक ये मामला यूपी के आयोध्या जिले का है. यहां श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों ने 'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय' पर एक्टिंग और डांस किया. साथ ही इसकी रील भी बनाई.

वायरल वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रही हैं, जबकि चौथी महिला कांस्टेबल वीडियो बना रही थी. डांस कर रही पुलिसकर्मी के गले में आई कार्ड भी टंगा हुआ है. सूत्रों की मानें तो श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित एक स्थान पर ही ये वीडियो बनाया गया है.

Advertisement
एसएसपी के कहने पर पहचान हुई

महिला पुलिस कर्मियों का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जानकारी हाल में ही गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर अयोध्या पहुंचे एसएसपी मुनिराज को मिली. एसएसपी के आदेश पर जल्द की वीडियो में दिख रहीं महिला सिपाहियों की पहचान की गई. जानकारी के बाद पता चला कि ये वीडियो लगभग 1 सप्ताह पुराना है. और इसे बनाने वाली महिला सिपाहियों के नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह हैं. ये सभी 2018 बैच की महिला सिपाही हैं 

पहचान होने के बाद अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने इन महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया. बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई रामलला मंदिर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है. दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है.

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, 1996 के किस केस में कोर्ट ने लंबी सजा सुनाई

Advertisement

Advertisement