The Lallantop

चलती ट्रेन में अंकल जी के ठुमके देख शाहरुख़-मलाइका का 'छैय्यां-छैय्यां' याद आ जाएगा!

सोशल मीडिया पर एक अंकल के डांस का वीडियो वायरल है. अंकल हरियाणवी गाने 'बोल तेरे मीठे मीठे' पर झूमकर नाच रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
वीडियो में अंकल ने 'बोल तेरे मीठे मीठे' पर डांस किया है. (फ़ोटो- वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

नागिन डांस, खटिया डांस, पोल डांस, मेट्रो में डांस, मंदिर में डांस. सोशल मीडिया जगत में इन विचित्र कलाओं की वीडियो देखकर आप और हम पक चुके हैं. लेकिन सोशल मीडिया जगत में रचनात्मकता की देर है, अंधेर नहीं. डांस का अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. एक अंकल जी (Uncle Viral Dance) हरियाणवी गाने पर ट्रेन में डांस कर रहे हैं. झूमकर नाचते हुए अंकल को देखकर आपको लगेगा, ‘काश.. मैं भी वहां होता/होती’.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो को @drx.sunil_backup_ नाम के यूज़र ने शेयर किया है. साथ में लिखा,

“अंकल की मांग पर ये गाना चलाया, फिर अंकल ने जो किया मज़ा आ गया. अगले भाग के लिए इंतजार करें.”

Advertisement

वीडियो में दो लोग हरियाणवी गाने 'बोल तेरे मीठे मीठे' पर डांस कर रहे हैं. सभी लोग देख उनको देख रहे हैं. दोनों को नहीं, बस अंकल जी को. अंकल जी ने जमकर ठुमके लगाए हैं. और, डांस करते-करते बीच में टी-शर्ट को ऊपर करके गोल-गोल घूमकर और ठुमके लगाने लगते हैं और भरपूर एक्सप्रेशन के साथ.

वीडियो को 30 सितंबर को शेयर किया था और अभी तक 50 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, लेकिन अभी भी आग की रफ्तार से वायरल हो रहा है. कॉमेंट्स में लोग अंकल जी के डांस की तारीफ़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही मज़ेदार बातें भी लिख रहे हैं. जैसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,

Advertisement

“ज़िंदगी तो भाई इसको बोलते हैं. बहुत बढ़िया.”

ये भी पढ़ें: स्कूल में टीचर ने बच्चों को ऐश्वर्या के गाने पर डांस कराया, लोगों को क्यों पसंद आया?

मोना नाम की यूज़र ने अंकल जी को थैंक्यू बोला:

“मैंने हमेशा ट्रेन में लड़ाई की वीडियोज़ ही देखी हैं. पहली बार ख़ुशी का माहौल देखकर दिल खुश हो गया. और सभी के चेहरे पर मुस्कान है. थैंक्यू अंकल जी.”

एक यूजर ने लिखा, 

“ज़िंदगी के असली मज़े यही हैं. वरना ग़म तो रोज़ होता है.”

सावन नाम के यूज़र ने अंकल के ‘देसीपने’ पर लिखा, 

“देसी आदमी देसी ही होता है. कहीं भी माहौल जमा लेता है.”

एक यूज़र ने लिखा,

“ऐसे लोग ट्रेन में मिल जाएं तो रास्ता आसानी से कट जाए.”

 



आपको अंकल जी के ठुमके कैसे लगे, हमें कॉमेंट्स बॉक्स में तो बताइए ही साथ ही ये भी बताइए कि आपने कब, कहां ऐसे मस्त-मस्त ठुमके लगाए हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ सामान उठाते दिखे तो ट्रोल क्यों हो गए?

Advertisement