The Lallantop

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी की अखिलेश के साथ तस्वीर वायरल, सपा ने 'BJP का सदस्य' बताया

सपा ने भी एक तस्वीर शेयर कर आरोप लगाया कि सदाकत खान BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के पति के साथ दिख रहा है.

post-main-image
अखिलेश की साथ सदाकत (बाएं), भाजपा विधायक उदयभान करवारिया के साथ सदाकत (दाएं) (फोटो- फेसबुक)

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder case) के बाद से रोज कोई न कोई खुलासा हो रहा है. हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान (Sadakat Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. तस्वीर में सदाकत खान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ नजर आ रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद से सपा और भाजपा के नेता अपने-अपने पक्ष सामने ला रहे हैं. तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव बचते नजर आए. वहीं बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उमेश पाल की हत्या सपा ने कराई है.

आजतक से जुड़े अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो बातें अखिलेश यादव सदन में कहते थे उनका वो जवाब दें. उन्होंने कहा,

“आप कहते हैं कि संरक्षण नहीं दिया. और अब ये खुलासे हो रहे हैं. यही आपकी तकलीफ है. जब सीएम ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, तो आपको बड़ी तकलीफ हुई थी.”

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने हमेशा यह बात कही है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों और माफियाओं का साथ देती है. यह फोटो इस बात की गवाह है कि कौन माफियाओं का साथ देता है. उन्होंने बताया,

“समाजवादी पार्टी विषय को घुमाने का प्रयास न करे. एक जगह घिनौना अपराध हुआ उसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है. इसमें सांप्रदायिकता कहां से आ जाती है, इसकी चादर ओढ़ के अपने आप को ढंकना गलत है.”

समाजवादी पार्टी की तरफ से सफाई आई

अखिलेश यादव के साथ वायरल तस्वीर जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से भी सफाई आई. सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा,

“सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है.”

सपा के मीडिया सेल की तरफ से आगे कहा गया,

"ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदाकत खान माफिया अतीक अहमद के परिवार का करीबी है. अखिलेश के साथ सदाकत की तस्‍वीर वायरल होने के बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल रची गई साजिश

सदाकत को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है. वो भागने की कोशिश में एक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत गाजीपुर के गहमर के बारा इलाके का रहने वाला है. उसने प्रयागराज में रहकर LLB की पढ़ाई की है. वो हाई कोर्ट में वकालत भी करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड की साजिश सदाकत की ही थी. आजतक ने बताया कि साजिश मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी. इस हत्याकांड के शूटर गुलाम ने सदाकत के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया था.

वीडियो: अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती के आरोप और CM योगी पर क्या कहा?