The Lallantop

पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने वाली इस 'बलोच आर्मी' की बिहार में दिलचस्पी क्यों है?

क्या Balochistan की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है? इसका दावा “बलूचिस्तान आर्मी” नाम के एक एक्स अकाउंट से किया गया है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान-बलूचिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया गया. (सांकेतिक तस्वीर: X)

सोशल मीडिया पर मौजूद “बलोच आर्मी” (Baloch Army) की बिहार में खास दिलचस्पी है. मसलन कि बिहार में मनाए जाने वाले सतुआन पर्व में भी. इसके अलावा इस अकाउंट की नजर AAP नेता अवध ओझा, ‘एमबीए चायवाला’ प्रफुल्ल बिल्लौर और AAP नेता स्वाती मालीवाल पर भी है. लेकिन लोगों की नजर में ये अकाउंट तब आया, जब इसने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी.

Advertisement
दावा

16 मई की सुबह "गवर्नमेंट ऑफ बलूचिस्तान" नाम के एक अकाउंट ने एक पोस्ट किया. लिखा,

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचिस्तान का युद्ध शुरू.

Advertisement

ये अकाउंट कुछ दिनों पहले ही बना था. वेरिफिकेशन का साइन भी नहीं लगा था. इसलिए लोगों ने नजरअंदाज किया. कुछ ही मिनट में “बलूचिस्तान आर्मी” नाम के एक अकाउंट ने इस ट्वीट को रिपोस्ट कर दिया. ये एक वेरिफाइड अकाउंट था. ब्लू टिक लगा था. अब ये मसला कुछ लोगों को गंभीर लगने लगा. 

Government Of Balochistan Fake Account
16 मई की सुबह का पोस्ट.
पड़ताल

जब हमने इस मसले की पड़ताल शुरू की तो सबसे पहले ये पता किया कि अगर सच में बलूचिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की होती तो ये खबर किसी न किसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में जरूर छपती. लेकिन किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ने ऐसी कोई खबर नहीं छपी है.

दूसरे चरण में हमने इस अकाउंट के पुराने पोस्ट को देखा. इसके बाद इस अकाउंट के बारे में और भी कुछ दिलचस्प बातें पता चलीं. बिहार में सतुआन नाम का एक पर्व मनाया जाता है. 14 अप्रैल को “बलूचिस्तान आर्मी” नाम के इस अकाउंट ने सतुआन की बधाई दी. 13 अप्रैल को इसने बिहार के ही मुजफ्फरपुर से संबंधित एक पोस्ट किया. 8 फरवरी को इसने ‘एमबीए चायवाला’ प्रफुल्ल बिल्लौर, AAP नेता अवध ओझा और AAP नेता स्वाती मालीवाल से जुड़ा पोस्ट किया. 

Advertisement
Baloch Army Fake id Exposed
पुराने पोस्ट.

कुछ अन्य पोस्ट भी थे जिनमें जातिवाचक और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इस अकाउंट से पहला पोस्ट 17 जनवरी, 2025 को किया गया था. जाहिर है संघर्ष के इस दौर में “असली बलोच आर्मी” के पास ना तो इतना वक्त है और ना ही इसकी कोई जरूरत. लेकिन दिक्कत ये है कि इस आईडी को ब्लू टिक मिला हुआ है. इसलिए हमने इसको थोड़ा और जांचा.

इन पोस्ट्स को आर्काइव करने के दौरान हमें इसके पुराने यूजरनेम मिले. कुछ समय पहले इस अकाउंट का यूजरनेम था- WCVyomikaStan. स्क्रीनशॉट देखें.

इसके अलावा, हमने बलूचिस्तान सरकार के असली एक्स हैंडल को भी देखा. वहां भी ऐसा कुछ नहीं है. बलूचिस्तान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के कॉन्टेक्ट सेक्शन से उनके असली एक्स हैंडल तक पहुंचा जा सकता है.

Baloch Army Social Media Account
कई बार यूजरनेम बदला गया है.

इतना ही नहीं, इस आईडी ने कई बार अपना यूजरनेम बदला है. मसलन कि कुछ दिनों पहले इसका यूजरनेम था- ItsFreedomVoice.

Baloch Army X Account
अकाउंट का पुराना यूजरनेम.

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान, तुम यहां भी लजवा दिए! सालों पुरानी फोटो दिखा कह रहे- देखो हम जंग को तैयार...

नतीजा

पाकिस्तान पर बलूचिस्तान का हमला (युद्ध) नहीं हुआ है. ये दावा गलत है. दावा करने वाले अकाउंट फेक हैं. फॉलोवर्स को धोखा देने के लिए ये आईडी बार-बार अपना यूजरनेम बदलता है. 

वीडियो: पड़ताल: क्या पाक-आर्मी ने भारतीय सेना के विमान को मार गिराया?

Advertisement