The Lallantop

उदयपुर : CM गहलोत ने घटना के बाद अपील करके क्या कहा?

अशोक गहलोत ने लोगों से कहा, शिकायत करिए.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. Udaipur में मारे गए Kanhaiyalal और Rajasthan के CM Ashok Gehlot. (फोटो: सोशल मीडिया/ पीटीआई)

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बर्बर हत्या (Udaipur Tailor Killing) को लेकर चल रही कार्रवाई के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या समुदाय का हो. अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है और इसके लिए इसकी मिसाल दी जाती है.

Advertisement

इस अपील में अशोक गहलोत ने कहा,

"उदयपुर में 28 जून, 2022 को एक युवक की जघन्य हत्या की गई, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में UAPA की धारा 16, 18 और 20 और IPC की धारा 302, 153(A), 153 (B), 295 (A), 452 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की गई है."

Advertisement

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि आरोपियों का संबंध विदेशी संगठनों से है. इसलिए इस घटना की जांच NIA की तरफ से की जा रही है. प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को NIA की तरफ से की जा रही जांच में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपनी अपील में आगे कहा,

"मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी चाहे कितना ही बड़ा हो और किसी धर्म या संप्रदाय का हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हम प्रदेश में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Advertisement

इसके साथ ही अशोक गहलोत ने लोगों से उन असामाजिक तत्वों की शिकायत करने के लिए कहा, जो इस घटना के मद्देनजर शांति और सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों से शांति की अपील करने के लिए कहा.

इससे पहले 28 जून को उदयपुर में दो मुस्लिम हत्यारों ने धर्म के नाम पर कन्हैयालाल नाम के एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी. हत्यारों ने इस बर्बरता का वीडियो भी बनाया था. एक दूसरे वीडियो में उन्होंने इसे नूपुर शर्मा की पैगंबर पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था. 

Advertisement