The Lallantop

कन्हैया के पड़ोसी ने बताया- "उसने 5 दिन बाद अपनी दुकान खोली थी... लाश घंटों पड़ी रही"

पड़ोसी ने कहा - "पुलिस प्रोटेक्शन देती तो शायद उसकी जान बच जाती"

Advertisement
post-main-image
कन्हैया के पड़ोसी ने क्या कहा (फोटो- आजतक)

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या (Murder) मामले पर उसके एक पड़ोसी यशवंत का बयान सामने आ रहा है. यशवंत का घर कन्हैया लाल की दुकान के बगल में है. पड़ोसी ने पूछताछ में बताया है कि कन्हैया लाल को लगातार धमकी मिल रही थी. यशवंत ने ये भी कहा कि इलाके में हिंदू- मुसलमान सब रहते हैं लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. 

आजतक के रिपोर्टर अरविंद ओझा के मुताबिक पड़ोसी यशवंत ने कहा,

Advertisement

कन्हैया को लगातार धमकी मिल रही थी. उसने 5 दिन बाद दुकान खोली थी. पुलिस प्रोटेक्शन देती तो शायद उसकी जान बच जाती. इलाके में हिंदू- मुसलमान सब रहते हैं लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हमला करने वाले बाहरी थे. हमला करके भाग गए.

यशवंत ने आगे बताया

Advertisement

जब मेरे एक दोस्त ने बताया कि मर्डर हो गया है, तब मैं मौके पर गया और देखा कन्हैया की लाश पड़ी हुई थी. उस पर अचानक से हमला बोला गया. ये घटना 3 बजे के आस पास की है. लाश कई घंटों तक पड़ी रही. कोई उठाने नहीं आया, पुलिस भी आधे घंटे बाद आई. फिर जाकर रात 8 बजे के आस पास लाश को उठाया गया. कन्हैया गरीब आदमी था. कपड़े सिलकर परिवार पालता था. एक विवादित पोस्ट के चलते उसकी जान चली गई.

बता दें हत्याकांड की खबर आने के बाद पुलिस ने मंगलवार 28 जून को ही दोनों आरोपियों रियाज़ मोहम्मद और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि NIA की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं राजस्थान सरकार ने अपनी तरफ से विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन और 144 धारा लागू की गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement