The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

उदयपुर हत्याकांड: पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर BJP में शामिल होना चाहता था आरोपी रियाज़!

जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी रियाज़ भाजपा की कई अल्पसंख्यक बैठकों में भी शामिल हो चुका है ताकि वह पार्टी की संवेदनशील जानकारियां हासिल कर सके.

post-main-image
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के संग आरोपी रियाज. (फाइल फोटो)

उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder case) मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही नए खुलासे हो रहे हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी मोहम्मद रियाज़ पाकिस्तान के एक हैंडलर के कहने पर बीजेपी का सदस्य बनने की कोशिश में था.

आजतक से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे हैंडलर सलमान हैदर और अबु इब्राहिम के कहने पर ही मोहम्मद रियाज अत्तारी BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बनना चाह रहा था ताकि आसानी से पार्टी की गुप्त सूचनाएं हासिल कर पाए. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने आजतक को बताया कि रियाज अत्तारी पिछले तीन सालों से बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के जरिए पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की छानबीन कर रही NIA को पता चला कि पाकिस्तानी हैंडलर सलमान चाहता था कि रियाज़ बड़े भाजपा नेताओं का भरोसा जीते और फिर कुछ ऐसा बड़ा कांड करे जिस से भारत में हंगामा मच जाए. और रियाज़ ने इस काम को शुरू भी कर दिया था. जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में रियाज ने बताया है कि पार्टी के नेताओं का भरोसा जीतने के लिए उसने अपने आसपास के लोगों को भी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे से जोड़ा था. लेकिन इसके बावजूद भी उसे बड़ी बैठको में नहीं बुलाया जाता था. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में रियाज़, राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ नज़र आ रहे हैं.

इस नई जानकारी के सामने आने के बाद NIA ये भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों के निशाने पर कोई बड़ा नेता भी था. 

भाजपा ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर आरोपी रियाज के साथ फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया का बयान सामने आया. उन्होंने कहा, 

"फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता. अगर फिर भी लगता है कि मैं अपराधी हूं तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज करें."

कटारिया ने आगे कहा कि, पार्टी के एक पदाधिकारी का कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने शिरकत की थी, इसमें किस-किस को बुलाया गया था ये उन्हें नहीं पता है. ये एक सार्वजनिक कार्यक्रम था और ऐसे में लोग अकसर फोटो खिंचवाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हमें हर व्यक्ति के बारे में जानकारी हो कि वह कौन है. कटारिया का ये बयान कांग्रेस के द्वारा वायरल तस्वीर पर सवाल उठाने के बाद आया है. 

वीडियो: राहुल गांधी ने आरोपियों को ‘बच्चा’ बता उन्हें छोड़ देने की बात कह दी?