The Lallantop

अब यूक्रेन को ट्रंप की घुड़की, जेलेंस्की के प्लान पर बोले-'मेरे अप्रूवल के बिना आप कुछ नहीं'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 20 पॉइंट का प्लान लेकर डॉनल्ड ट्रंप से मिलने अमेरिका जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फ्लोरिडा में ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग प्रस्तावित है (PHOTO-AajTak)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 28 दिसंबर को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. जेलेंस्की ने पत्रकारों को बताया कि वह शांति स्थापित करने के लिए अपने साथ 20-पॉइंट का एक नया प्लान लेकर अमेरिका जा रहे हैं. जेलेंस्की के इस फ्रेमवर्क में एक प्रस्तावित डीमिलिटराइज्ड (वो इलाका जहां सेना की मौजूदगी न हो) जोन शामिल है. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मीटिंग में अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर भी फोकस किया जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मीटिंग के बारे में जेलेंस्की ने तो अपना प्लान बता दिया, लेकिन प्रेसिडेंट ट्रंप ने जेलेंस्की के ‘पीस-प्लान’ को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं दिखाया. बल्कि उन्होंने तो कड़े लहजे में कह दिया कि बिना अमेरिकी सपोर्ट के यूक्रेन कुछ नहीं है. पॉलिटोको के साथ इंटरव्यू में प्रेसिडेंट ट्रंप ने जेलेंस्की के पीस-प्लान पर कहा,

जब तक मैं उसे अप्रूव नहीं कर देता, तब तक उनके पास कुछ नहीं होगा. तो हम पहले देखेंगे कि उनके पास क्या है.

Advertisement

प्रेसिडेंट ट्रंप की टिप्पणियों से यह बात साफ है कि यूक्रेन का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि वह ट्रंप को कितना मना पाते हैं. क्या वह इतनी रियायतें दे रहे हैं जो एक ऐसे राष्ट्रपति को संतुष्ट करने के लिए काफी हैं, जो कभी-कभी युद्ध खत्म करने के लिए रूस की तरफ झुकने को तैयार दिखते हैं. और जहां तक रूस की बात है, वो अपनी अधिकतम मांगों से बहुत कम ही पीछे हटा है. और उसने हालिया प्रस्ताव पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस बीच, अमेरिका ने जेलेंस्की पर अपनी मूल मांगों से पीछे हटने का दबाव डाला है.

फिर भी, प्रेसिडेंट ट्रंप को विश्वास था कि उनके और जेलेंस्की के बीच एक अच्छी मीटिंग हो सकती है. ट्रंप ने कहा, 

मुझे लगता है कि उनके साथ मीटिंग अच्छी होगी. मुझे लगता है कि पुतिन के साथ भी मीटिंग अच्छी होगी. मैं उनसे जल्द ही मिलना चाहता हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका ने हमला किया, ट्रंप बोले- ‘ईसाईयों को मार रहे थे’

प्रेसिडेंट ट्रंप की ये टिप्पणी, जेलेंस्की के स्पेशल एनवॉय स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर से बात करने के एक दिन बाद आईं है. जेलेंस्की ने इसे ‘अच्छी बातचीत’ बताया था. इसके अलावा ये टिप्पणियां उस दिन भी आईं जब अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के खिलाफ हवाई हमले किए थे. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप–जेलेंस्की मीटिंग के बाद यूक्रेन को कैसी सिक्योरिटी गारंटी मिलेगी?

Advertisement