भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने के कारण अपनी फजीहत करा चुके मोहसिन नकवी ने एक बार फिर बौखलाहट दिखाई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशिया क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन नकवी ने कहा है कि अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता तो हम भी नहीं मिलाएंगे. मालूम हो कि एशिया कप के बाद महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, U19 मेन्स एशिया कप और फिर राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से हाथ नहीं मिलाया.
एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागने वाले नकवी ने फिर दिखाई बौखलाहट, हाथ न मिलाने पर कही अब ये बात
Asia Cup के बाद तीन और टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने PCB Chief Mohsin Naqvi से हाथ नहीं मिलाया. बौखलाए नकवी भारतीय टीम की जीती हुई एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करके तो बैठे ही हैं. मीडिया के सामने भी खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने का रोना रो रहे हैं. अब उन्होंने फिर इस पर बयान दिया है.
.webp?width=360)

लगातार हुई इस बेइज्जती से नकवी की बौखलाहट अब उनके बयानों में भी दिखने लगी है. भारतीय टीम की जीती हुई एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करके तो बैठे ही हैं. मीडिया के सामने भी खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने का रोना रो रहे हैं. पाकिस्तान अंडर 19 टीम के एशिया कप जीतने के बाद हुए सम्मान समारोह में भी नकवी का हाथ न मिलाए जाने का दर्द छलका. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
अगर वे (भारत) हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमारी भी ऐसा करने की कोई खास इच्छा नहीं है. जो कुछ भी होगा, वह भारत के साथ बराबरी के आधार पर होगा. और आप देखेंगे, यह तरीका आगे भी जारी रहेगा. यह मुमकिन नहीं है कि वे कुछ करें और हम पीछे हट जाएं. ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.
इसके बाद नकवी ने यह दिखाने की कोशिश की कि वह राजनीति को क्रिकेट से अलग रखना चाहते हैं. मजे की बात यह है कि नकवी खुद पाकिस्तान सरकार के मंत्री हैं और क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. नकवी ने कहा कि हमारा विश्वास आज भी वही है, और मेरा यकीन मानिए, प्रधानमंत्री ने खुद मुझे दो बार कहा है कि हमें इन सब में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए. कहा कि पहले दिन से ही हमारा रुख रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहने चाहिए. उस दिन सरफराज ने आपको बताया होगा कि किस तरह का रवैया दिखाया गया था, और वह कैसा था.
यह भी पढ़ें- तेरहवीं के भोज में रायता खाया और फैल गया डर, बदायूं में 200 लोग पहुंचे अस्पताल, पता है क्यों?
नकवी यहां पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की बात कर रहे थे, जिन्होंने U-19 एशिया कप के दौरान भारतीय टीम पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. मालूम हो कि U-19 एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया था. भारतीय खिलाड़ियों और पाकिस्तान खिलाड़ियोंके बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी. इससे पहले पुरुष टीम के एशिया कप फाइनल मैच के बाद भी विवाद हुआ था, जब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट जीता था, लेकिन नकवी ने टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी थी. भारतीय टीम ने उनसे हाथ नहीं मिलाया तो चिढ़कर मैदान से ट्रॉफी लेकर ही चले गए, जो कि आज तक भारतीय टीम को नहीं दी गई.
वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?















.webp)


.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
