The Lallantop

नए साल पर श्री बांके बिहारी मंदिर जाने का प्लान है? मत जाइए, मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है

Vrindavan, UP: मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ की जानकारी अवश्य लें और उसके बाद ही यात्रा की योजना बनाएं.

Advertisement
post-main-image
एडवाइजरी में कई सावधानियां भी बताई गई हैं. (फोटो- X)

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल से पहले भक्तों की भीड़ को देखते हुए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी कर दी है. मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक नववर्ष के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसी को देखते हुए अपील की गई है कि अगर जरूरी न हो तो इस दौरान लोग मंदिर आने से परहेज करें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 28 दिसंबर को कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर के चौक से लेकर एंट्री गेट्स पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. इसी स्थिति को देखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है.

Image
मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी.

प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ की जानकारी अवश्य लें और उसके बाद ही यात्रा की योजना बनाएं. एडवाइजरी में कई सावधानियां भी बताई गई हैं. कहा गया है कि लोग अपने साथ कीमती सामान बिल्कुल न लाएं. मंदिर और आसपास के क्षेत्र में माइक से होने वाले अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें. जूते-चप्पल पहनकर मंदिर न जाएं. भीड़ में सक्रिय जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें.

Advertisement

ये भी कहा गया है कि यदि कोई मंदिर आता है तो वो अपने और साथियों के जेब में घर का पता व मोबाइल नंबर एक पर्ची में लिख कर रखें. बीमार, बुजुर्ग या कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों से भीड़ से बचने की अपील की गई है.

मंदिर में सेवायत आशीष गोस्वामी ने भी कहा कि नववर्ष पर भारी भीड़ के कारण मंदिर की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है. पानी की बोतलों की आपूर्ति भी मुश्किल हो गई है. ये एडवाइजरी भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर जारी की गई है, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके. मंदिर प्रबंधन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु सुकून से दर्शन कर सकें.

वीडियो: घटनास्थल से विजय को भागना पड़ा भारी, मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement

Advertisement