राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार, 24 नवंबर को दो भाईयों पर सरेआम फायरिंग की गई (Bhilwara Firing Adarsh Murder Case). घटना में एक युवक की मौत हो गई है. दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने चार बाइक सवार आरोपियों में से दो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. मामला 6 महीने पहले हुए आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़ा है.
राजस्थान के भीलवाड़ा में खुलेआम फायरिंग, 6 महीने पहले मारे गए आदर्श के भाई ने चलाई गोली!
एक की मौत, एक घायल, दो अरेस्ट, पूरे जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद!

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे की है. शाम के वक्त यहां दो भाई इब्राहिम पठान और टोनी पठान खड़े थे. तभी बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने तक इब्राहिम की मौत हो गई. टोनी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है.
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मयंक तापड़िया और रघुवीर तापड़िया के रूप में हुई है.
इसी साल मई में पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद आदर्श तापड़िया नाम के शख्स की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. खबर है कि आदर्श हत्याकांड के मुख्य तीन आरोपी नाबालिग थे. रिपोर्ट के मुताबिक, आदर्श की हत्या के वक्त उसका भाई भी वहां मौजूद था. गुरुवार को फायरिंग करने वाला आरोपी मयंक ही आदर्श का भाई है.
माना जा रहा है कि आदर्श की हत्या के बाद भाई मयंक बदला लेना चाहता था और सही मौके का इंतजार कर रहा था.
कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे!इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने वाले भाई टोनी-इब्राहिम और आदर्श तापड़िया के परिवार कोतवाली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले में रहते थे. दोनों गुट आपस में दोस्त थे. कुछ समय बाद आर्थिक विवाद को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ और दोस्ती रंजिश में बदल गई.
गुरुवार को हुई फायरिंग में इब्राहिम की मौत के बाद कई लोगों ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की और विरोध प्रदर्शन किया. अजमेर संभागीय आयुक्त ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं. आयुक्त ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं. पूरे शहर में खौफ का माहौल बना हुआ है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पुलिस ने दोनों आरोपियों को मांडलगढ़ क्षेत्र के एक गांव से पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
देखें वीडियो- भीलवाड़ा में तैनात इस महिला SHO ने BJP विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं