मैसेज में क्या है?
इसमें दो फोटो लगे हैं. इन दोनों तस्वीरों में दो बहुत बड़ी साइज के कंकाल रखे हुए हैं. इनके साथ यह लिखा हुआ है-
कुरूक्षेत्र के पास खुदाइ करते समय विदेशी पुरातत्व विशेषज्ञों को एक 80 फुट की लम्बाई के मानव कंकाल के अवषेश मिले जो महाभारत के भीम के पुत्र घटोत्कच के वर्णन के समान है और हम भारत वासियों को महाभारत ही काल्पनीक लगती है इसे डिस्कवरी चैनल ने प्रसारित किया है.(नोट- इस मैसेज को जस का तस यहां लगाया गया है इसलिए वर्तनी और व्याकरण ठीक नहीं किया गया.)

ये नया फितूर सोशल मीडिया पर चल रहा है.
कुछ मैसेजों में इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि भारतीय सेना और नेशनल जियोग्रफी चैनल ने घटोत्कच के इस कंकाल को बरामद किया है. इसकी सच्चाई पता करने के लिए सबसे पहले हमने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) से बात की. आर्कियोलॉजिकल सर्वे भारत में पुरानी चीजों से जुड़े काम करता है. इन्होंने कुरुक्षेत्र या दूसरी किसी जगह पर ऐसे किसी कंकाल के मिलने से साफ इंकार किया और सर्च करने पर नेशनल जियोग्रफिक के एक आर्टिकल का लिंक मिला. यह दिसंबर, 2007 का था. इस आर्टिकल में नेशनल जियोग्रफिक ने बताया कि उनकी किसी टीम को भी ऐसा कोई कंकाल नहीं मिला है. यह एक फेक खबर है. यह फोटो पहले भी दूसरे देशों की बताकर वायरल हो चुकी है.

नेशनल जियोग्राफिक की साइट पर लगा आर्टिकल.
फिर ये दोनों तस्वीरें आई कहां से हैं ?
पहला फोटो जिसमें एक साफ-सुथरा कंकाल रखा है और लोग इसे निहार रहे हैं. यह फोटो एक आर्टवर्क का है. इसे बनाया था इटली के आर्टिस्ट जिनो डि डॉमिनिक्स ने. जिनो अजीब तरह के आर्टवर्क बनाने के लिए जाने जाते थे. उनका यह आर्टवर्क इटली के शहर मिलान के प्लाजो स्क्वायर पर रखा गया था. यह फोटो तभी लिया गया था. इटली के एक वेबसाइट पर जगह के मैप के साथ यह फोटो लगी हुई है.

मैपियो नाम की साइट पर लगा इस आर्ट वर्क का फोटो.
दूसरा फोटो एक एडिट यानी कि कंप्यूटर से बनाई तस्वीर है. वर्थ 1000 नाम की एक वेबसाइट ने आर्कियोलॉजिकल एनॉमलीस (पुरातत्विक विसंगतियां) नाम का एक कॉम्पटिशन रखा था. इसमें पुरानी चीजों से जुड़े क्रिएटिव फोटो बनाने थे. विदमैथ57 (Withmath57) नाम के एक यूजर ने फोटो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड की थी. डिजाइनक्राउड नाम की एक वेबसाइट पर यह फोटो अभी भी मौजूद हैं. ये तस्वीर असली न होकर एडिटेड फोटो है.

डिजाइनक्राउड वेबसाइट पर लगी फोटो.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे lallantopmail@gmail.com , फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.
कुछ और पड़ताल भी पढ़ें-
क्या 15 अगस्त को मोदी सरकार सबको फ्री हेलमेट बांट रही है?
क्या लव-जिहाद के चक्कर में बंगाल में एक हिंदू लड़की की हत्या कर दी गई?
क्या कश्मीरी लड़की से शादी करके पाकिस्तानी लड़का जम्मू-कश्मीर का नागरिक बन सकता है?
पड़ताल: बीजेपी आईटी सेल में रोजगार दिलाने का मैसेज आया हो तो भूलकर क्लिक न करना
पड़ताल: कौन है वो लड़की, जो वायरल हो रही इस फोटो में नेहरू को चूम रही है?
पड़ताल : क्या मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक विश्व बैंक से एक रुपये का भी कर्ज नहीं लिया?
पड़ताल : कैराना में जीत के बाद क्या सांसद तबस्सुम ने इसे ‘अल्लाह की जीत’ बताया था?
कश्मीर में पत्थरबाजों को CRPF की गाड़ी से कुचलने की वो हकीकत जो आपको कोई नहीं बताएगा
वीडियो-पड़ताल: क्या वाराणसी में जो पुल गिरा, उसके ठेकेदार नितिन गडकरी के बेटे हैं?