The Lallantop

हनुमान जी के मंदिर में घुसे छह चोर, प्रणाम किया फिर एक-एक कर सारे गहने उतार लिए, वीडियो वायरल

Guna Hanuman Temple Theft: मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति पर सजे चांदी के हार, मुकुट, गदा, छत्र, कड़े सहित कई आभूषण चुरा लिए गए. क्या पता है?

Advertisement
post-main-image
पुजारियों के मुताबिक कुल 12 किलो से ज्यादा के चांदी के आभूषण चुराए गए हैं. (फोटो: आजतक)
author-image
विकास दीक्षित

मध्यप्रदेश में गुना के प्रसिद्ध टेकरी सरकार (हनुमान मंदिर) में 25 अगस्त को चोरी हो गई. मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति पर सजे चांदी के हार, मुकुट, गदा, छत्र, कड़े सहित कई आभूषण चुरा लिए गए. घटना 25 अगस्त की सुबह लगभग 3 बजे की बताई जा रही है. चोरी की इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में चोर चोरी करने से पहले मूर्ति को प्रणाम करते नज़र आ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के विकास दीक्षित की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी की इस घटना को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. इन लोगों ने पहले मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया. उसे एक पेड़ से बांधकर आरोपी मंदिर में गए. 2 लोग मंदिर के गर्भगृह में गए.

Tekri Sarkar temple
गुना का प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर (फोटो: आजतक)
मंदिर के CCTV में कैद हुई पूरी घटना

गर्भगृह में जाकर चोरों ने पहले मूर्ति को प्रणाम किया. फिर एक-एक कर मूर्ति के आभूषण निकालने लगे. एक चोर के हाथ में कटर भी था, जिससे वो आभूषणों को काटकर निकाल रहा था और अपने साथी को पकड़ाए जा रहा था.

Advertisement

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि मंदिर से 8 चांदी के कड़े, 3 हार, 2 गदे, चरण पादुकाएं, 2 छत्र चुराए गए हैं. पुजारियों के मुताबिक कुल 12 किलो से ज्यादा के चांदी के आभूषण चुराए गए हैं.

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक टेकरी सरकार मंदिर में चार बार चोरी हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. पुलिस की टीम मंदिर के पीछे जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के मुताबिक CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते से 'चोरी' हो गईं 50 लाख की हाईटेक लाइट्स, पुलिस की बात सुन लीजिए

Advertisement

बता दें कि टेकरी सरकार मंदिर गुना जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है. ऊंची पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर में प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित है. ये जगह 7वीं शताब्दी पूर्व की है.

जब 9 साल बाद मंदिर के गहने चोर लौटा गया

कुछ समय पहले ऐसी ही एक खबर भुवनेश्वर से सामने आई थी. यहां के गोपीनाथपुर गांव के एक मंदिर में चोरी हुई. चोर ने एक मंदिर से भगवान के गहने चुराए, लेकिन कुछ साल बाद उसका मन बदला और सारे गहने मंदिर के पास वापस रख गया. इतना ही नहीं, चोर ने गहनों के साथ एक चिट्ठी भी रखी जिसमें उसने माफी मांगी है. जुर्माने के रूप में कुछ रुपए भी छोड़े. साथ ही गहने वापस करने की वजह भी बताई.

चिठ्ठी में लिखा,

‘मैं गहनों के साथ 301 रुपये दे रहा हूं. जिसमें से 201 रुपये मंदिर के दान के लिए हैं और 100 रुपये जुर्माने के रूप में. जब मंदिर में यज्ञ किया जा रहा था तब मैंने गहने चुराए थे. लेकिन गहनों को चुराने के बाद, नौ साल के अंदर मुझे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.'

चोर ने आगे लिखा कि अब इसीलिए उसने गहने वापस करने का फैसला लिया है.

वीडियो: कानपुर पुलिस ने शव से जेवरात चुराए, फिर चोरी की कार चलाते हुए पकड़े गए

Advertisement