The Lallantop

हाईवे पर चलती कार पर क्रैश हुआ विमान, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा, वीडियो वायरल

America के Florida में एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हाईवे पर दौड़ रही कार से जाकर टकरा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
फ्लोरिडा में प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में हाइवे पर कार से टकरा गया. (एक्स)

प्लेन आकाश में उड़ता है. और कार सड़क पर दौड़ती है. दोनों का कोई मेल नहीं. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में एक प्लेन सड़क पर चलती हुई कार पर क्रैश लैंड कर गया. इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक प्लेन आसमान से नीचे आता है और सड़क पर चलती कार से टकरा जाता है. कार को एक बुजुर्ग महिला चला रही थीं, जोकि इस घटना में घायल हो गई हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेन फिक्सड-विंग मल्टी-इंजन था और वह फ्लोरिडा में सड़क पर चल रही टोयोटा कैमरी मॉडल की कार से टकरा गया. इस पूरी घटना का वीडियो पीछे चल रही एक दूसरी कार के डैशकैम में कैद हो गया. इसमें दिखता है कि सड़क पर गोता लगाते हुए प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में सीधे कार से टकरा जाता है. अधिकारियों के मु्ताबिक, कार चला रही महिला को हादसे के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं.

विमान में 2 लोग सवार थे

फॉक्स 13 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में कम से कम 2 लोग सवार थे. इनमें एक पायलट और एक यात्री शामिल है. विमान फिक्स्ड विंग मल्टी इंजन बीचक्राफ्ट 55 बताया जा रहा है. फ्लोरिडा पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि प्लेन उड़ा रहे पायलट और उसमें बैठे यात्री दोनों को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के मुताबिक, विमान कथित तौर पर 201 मील मार्कर के पास i-95 हाइवे के साउथबाउंड साइड पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान कंट्रोल खोने के चलते वह कार से टकरा कर क्रैश हो गया.

विमान के इंजन में थी दिक्कत 

अमेरिकी एविएशन वॉचडॉग फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि पायलट ने विमान के i-95 हाईवे पर क्रैश लैंडिंग की सूचना दी थी. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. NTSB ने बताया कि विमान मेरिट आइलैंड से एक ट्रेनिंग फ्लाइट के लिए निकला था. लेकिन जल्द ही विमान के दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया. जिसके चलते पायलट को उसे हाईवे के पास उतारना पड़ा. 

Advertisement

वीडियो: 'पायलट को दोष नहीं दिया जा सकता...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement